Invalid slider ID or alias.

चित्तौरगढ़ जिला विशेष टीम ने कार्रवाई करते हुए अवैध बजरी से भरे 2 ट्रक सहित 2 चालक डिटेन किए।

वीरधरा न्यूज़। चित्तौड़गढ़@ डेस्क।
दीपक भार्गव जिला पुलिस अधीक्षक चित्तौड़गढ़ ने बताया कि बजरी माफियाओ के खिलाफ कार्यवाही करने हेतु चलाये जा रहे अभियान के दौरान दिनांक 09.01.20 की सुबह जल्दी, तृप्ति विजयवर्गीय अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला चित्तौड़गढ़ के निर्देशन में विशेष टीम प्रभारी शिव लाल मीणा के नेतृत्व में पवन कुमार हैड कानि, ललित कुमार हैड कानि मय जिला विशेष टीम ने हाईवे रोड पर रिठौला चौराया के पास बजरी से भरे हुए 2 ट्रक आये जिनके पास कोई वैध रॉयल्टी बगेरा नही होने से चालक सहित डिटेन कर नाम पता पूछा तो उन्होंने अपने नाम भैरू लाल पिता जोधराज गाडरी निवासी गाडरी खेड़ा गुरला थाना कारोही जिला भीलवाड़ा ओर सोनू पिता गुलाब भाट निवासी बरु खेड़ा त्रिवेणी थाना बीगोद जिला भीलवाड़ा को डिटेन किया, डिटेन सुदा वाहनो को थाना सदर चित्तौरगढ़ पर खड़े कराये, व माइनिंग विभाग को सुचना दी । उपरोक्त डिटेन सुदा चालक ने पूछताछ पर बताया की यह बजरी भीलवाड़ा बनास नदी से भरकर प्रतापगढ़ निम्बाहेड़ा की तरफ लेकर जा रहा थे। जिला विशेष टीम की कार्यवाही की भनक लगने से एक दर्जन से अधिक डंपर चालक उनके डम्परों में भरी हुई रेत को हाईवे रोड पर व खाली जगह पर खाली कर डम्परों को लेकर कच्चे रास्तो से ईधर-उधर फरार हो गए।चालको के पास चैक करने पर बजरी परिवहन करने हेतु कोई वैध रॉयल्टी राशिद नही होना पाया गया जिनके ख़िलाफ़ माइनिंग विभाग के कार्यदेशक जमनाशंकर और पुलिस द्वारा नियमानुसार कारवाही की जा रही है ।

Don`t copy text!