Invalid slider ID or alias.

थानाधिकारी ने किया कार्यभार ग्रहण ।

वीरधरा न्यूज़।आकोला@ शेख सिराजुद्दीन।
आकोला। जिले में दस पुलिस उप निरीक्षकों के तबादले किए गए हैं। जिसमें उप निरीक्षक ओंकार सिंह को आकोला थाने की कमान सौंपी गई है।
आकोला थानाधिकारी औंकोर सिंह ने कार्यभार ग्रहण किया। ओंकार सिंह को सदर थाना चितौड़गढ़ से थानाधिकारी आकोला मे थाना प्रभारी लगाया गया। नवनियुक्त थाना प्रभारी सिंह ने कहा कि आकोला क्षेत्र में शांति और विधि व्यवस्था बनाये रखना उनकी प्राथमिकता रहेगी। पूर्व थानाधिकारी शंभू सिंह का प्रतापगढ तबादला हुआ।
सोशल मीडिया पर शंभू सिंह आकोला से स्थानांतरण होने की सूचना आकोलावासियों को निराश करने वाली बताया । हमें एक बहुत लंबे समय बाद एक ऐसा मिलनसार, कर्तव्यनिष्ठ व समाजसेवी थानाधिकारी मिला था जो आम आदमी के मन में छाया हुआ था। आपने अपने छोटे से आकोला थानाधिकारी के गरिमामय कार्यकाल में अपने कर्तव्यपरायणता का पूरा निर्वहन करते हुए एक अमिट छाप छोड़ी है। आपने अपने मधुर व्यवहार, धार्मिक एवम सादगी पूर्ण रहन सहन से बच्चों, युवाओं, महिलाओं व वरिष्ठ नागरिकों में पुलिस के प्रति एक सकारात्मक सोच को प्रज्ज्वलित किया है।कोरोना महामारी के दौरान लोकडाउन में आपके द्वारा लिए गए सूझबूझ पूर्ण निर्णय व साहसिक प्रबन्धन के कारण ही आकोला उक्त महामारी से बच सका था। वहीं दूसरी और इनके कार्यकाल में मुख्य बस स्टैंड पर कई बार जाम लगते नजर आये जबकि सीएलजी बैठक में मुख्य बस स्टैंड पर पुलिसकर्मी लगाने की मांग ग्रामीणों ने रखी थी, लेकिन स्थाई पुलिसकर्मी नहीं लगा। अतिक्रमण हटाने मे ग्राम पंचायत ने सराहना कदम उठाया। गौरतलब है कि आगामी दिनों में कई बडे त्यौहार निकले जिसमें हिन्दू धर्म का सबसे बडा त्यौहार दशहरा, नवरात्रि, दीपालवली, खेखरा, भाई दूज जैसे त्योहारों पर भी सीएलजी की बैठक आयोजित नहीं की गई।
जबकि पूर्व मे डिप्टी दलपत सिंह ने तो हर माह में बैठक रखने आश्वासन दिया था। लेकिन बडे-बडे त्योहारों पर भी सीएलजी की बैठक नहीं रखी। इससे थाने की उदासीनता सामने ही जगजाहिर हो रही है।
गौरतलब है कि थाने का स्टाफ कम है लेकिन सीएलजी की बैठक तो आयोजित हो सकती थी।


नवनियुक्त थानाधिकारी सिंह को माला पहनाकर आकोला व क्षेत्र के लोगों ने स्वागत किया, इस मौके पर भगत मेनारिया, मुरली मेनारिया, माधुलाल जाट, बोतलाल जाट, अद्वैत वेदांत स्कूल आकोला के संचालक शंकर जाट, हेड कांस्टेबल कैलाश पहाड़िया, भेरूलाल जाट, सिपाही दीपक खोईवाल, मनीष आचार्य, सुरेन्द्र सिंह, पप्पूराम बंजारा, बृजेश तेली आदि ने स्वागत किया।

Don`t copy text!