Invalid slider ID or alias.

पंचदेवला मे बीएमसी व पारितोषिक वितरण समारोह आयोजित।

वीरधरा न्यूज़। चित्तौडग़ढ़@डेस्क।


चित्तौड़गढ़। भदेसर पंचायत समिति के पंचदेवला महिला ग्राम विकास दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति मे डेयरी अध्यक्ष बद्रीलाल जाट जगपुरा के मुख्य आतिथ्य व पूर्व प्रधान भंवरलाल धाकड़ एंव सुखवाड़ा सरपंच शोभालाल धाकड़ की अध्यक्षता में बल्क मिल्क कूलर उदघाटन एवं पारितोषिक वितरण समारोह आयोजित हुआ। समारोह में अतिथियों ने समिति को 1 लाख 91 हजार रुपये दर अंतर के रूप में नक़द दिये। सरस लाड़ली योजना के अन्तर्गत 11 हजार रुपये की एफडी 4 महिला सदस्यों को दी गयी। सरस प्रसव उपहार योजना के अन्तर्गत 5 महिला सदस्यों को 3-3 लीटर घी एंव 250 सदस्यों को केटली पारितोषिक के रूप में वितरण की गई।

इस मौके पर डेयरी अध्यक्ष बद्रीलाल जगपुरा ने किसानों को श्वेत क्रांति से जोड़ने का आह्वान करते हुए बताया कि बहुत ही जल्दी बोर्ड बेठक में निर्णय करके किसानों को लोन हेतु बैंक का गठन कर उसके माध्यम से लोन देने की कार्रवाई की जायेगी एवं वर्तमान में पशुओं के लिये प्रत्येक सदस्य को 10 हजार अनुदान के रूप में देने की बात कही। साथ ही उन्होंने समिति के सचिवों एवं सदस्यों के बीमा के बारे में भी जानकारी दी। संघ द्वारा दूग्ध संकलन के बारे में बताते हुए किसानों एंव ग्रामीण क्षेत्र में दूग्ध ही एक ऐसा माध्यम है जिससे किसान जुडकर अपनी आय में वृद्धि कर सकता है।

कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि बड़ीसादड़ी ब्लॉक अध्यक्ष टेकचंद जाट, भदेसर मण्डल अध्यक्ष महावीर सिंह, यूकां जिलाध्यक्ष देवीलाल मेघवाल, डेयरी डायरेक्टर भरत आँजना, जमनालाल बड़ौदिया, भेरूलाल कुथना, कपासन यूकां विधानसभा अध्यक्ष वी.पी.सिंह, चित्तौड़गढ़ यूकां विधानसभा उपाध्यक्ष राहुल शर्मा, इकाई अध्यक्ष कालू राम कुमावत, देवीलाल, कमलेश त्रिवेदी, सरपंच शंकर मेघवाल, राजमल गुर्जर, भानुजा कालू, हरि सिंह, भेरूलाल जाट, राधेश्याम जनवा, गणपत आँजना, लक्ष्मीनारायण कुमावत, मनोज धाकड़, डालचंद कुमावत, छगन धाकड़, जयचंद कुमावत, जीतमल गुर्जर, डेयरी कर्मचारी एवं ग्रामवासी आदि उपस्थित रहे।

Don`t copy text!