Invalid slider ID or alias.

कपासन-311 कार्टून अंग्रेजी अवैध शराब से भरा कंटेनर जब्त, एक आरोपी गिरफ्तार।

 

वीरधरा न्यूज़। कपासन@ श्री रोशन लाल रेगर।

चित्तौड़गढ़। कपासन थाना पुलिस ने गुरुवार को नाकाबंदी के दौरान अवैध शराब से भरे कंटेनर को पकड़ कर 311 कार्टून अवैध शराब के जब्त किया हैं। मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया हैं। शराब फलासिया ग्राम पंचायत के मटुनिया गांव के ठेके से भर कर गुजरात पहुंचाई जा रही थी।
जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थ एवं अवैध शराब की धरपकड कार्यवाही करने के समस्त थानाधिकारीयों को निर्देश दिए गए। इसी क्रम में एसएचओ कपासन रतन सिंह को मुखबिर से सुचना मिली की उदयपुर की तरफ से कपासन की तरफ एक आईसर कन्टेनर आ रहा है, जिसके अन्दर भारी मात्रा में अवैध शराब भरी हुई है। मुखबिर की सुचना विश्वसनिय होने से एएसपी परबत सिंह व डीएसपी कपासन अनिल सारण के सुपरविजन में एसएचओ कपासन रतन सिंह ने थाने के एएसआई रतनलाल, कानि. महेन्द्र सिंह, पप्पूराम, राजेश व यूवराज सिंह की टीम बना नाकाबंदी करने के निर्देश दिये। दरगाह चौराहा कपासन पर नाकाबंदी के दौरान रोड़ पर बैरीयर लगाकर नाकाबन्दी शुरू की। इसी दौराने सुचना अनुसार उदयपुर की तरफ से एक आईसर कन्टेनर आया जिसकी बॉडी पुरी तरह पैक हो कंटेनर को रुकवाकर, चैक किया गया तो उक्त कन्टेनर में भिन्न भिन्न ब्रांड के अंग्रेजी शराब की 311 कार्टून भरे मिले।
उक्त अवैध शराब के 311 कार्टून व आईशर कंटेनर को जब्त कर आरोपी कंटेनर चालक खटीक मौहल्ला भादसोड़ा निवासी 29 वर्षीय रतनलाल पुत्र भगवानलाल खटीक वर्तमान निवासी उडपी रेस्टोरेण्ट के पास उधना 3 रास्ता सुरत (गुजरात) को गिरफ्तार किया गया हैं।
पुलिस पूछताछ में आरोपी रतनलाल खटीक ने बताया कि यह शराब फलासिया ग्राम पंचायत के मटुनिया गांव के ठेके से गोविन्द यादव ने भरवाई थी, जिसको लेकर चित्तौडगढ़ होता हुआ फोर लाईन से गुजरात लेकर जा रहा था। गुजरात में उक्त शराब व बियर को कहां पर खाली करना था यह गोविन्द यादव ही जानता है। अवैध शराब एवं कंटेनर को जब्त कर पुलिस थाना कपासन पर आबकारी एक्ट में प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है। प्रकरण में गोविन्द यादव व वाहन मालिक की तलाश की जा रही हैं।

Don`t copy text!