Invalid slider ID or alias.

बड़ीसादड़ी-साधुमार्गी जैन संघ समता युवा संघ द्वारा तीन दिवसीय शिविर का समापन।

 

वीरधरा न्यूज़। बड़ीसादड़ी@ श्री राम सिंह मीणा रघुनाथपुरा।

बड़ीसादड़ी। श्री साधुमार्गी जैन संघ के आचार्यश्री रामलाल जी म सा की आज्ञानुवर्ती शासन दीपिका साध्वी श्री प्रेमलता जी म सा आदि ठाणा 6 के सानिध्य में समता प्रवचन हाल में 32 सूत्रीय नियमावली पर शिविर का समापन हुआ शिविर में साध्वी श्री निष्ठा श्री जी महाराज साहब ने 32 सूत्रीय नियमावली पर सभी नियमों के बारे में समझाया गया साध्वी श्री निष्ठा श्री जी महाराज साहब ने फरमाया कि सभी श्रावक श्राविकाओ को विशेष रूप से 32 सूत्री नियमावली ध्यान मे रहे ताकि साधु मर्यादा को सुरक्षित रखते हुए धर्म लाभ उठाया जा सके साधुमार्गी जैन संघ के प्रत्येक सदस्य में संघ में जीवन में तीन चीजें होनी चाहिए समर्पणा अनुराग एवं निष्ठा संघ के प्रत्येक सदस्य में होना जरूरी है संघ का गौरव मेरा गौरव संघ का वैभव संघ का श्रेय जिससे संघ की गरिमा बढ़ेगी संघ का विकास संघ की सेवा संघ में हर व्यक्ति के तीन पड़ाव होते हैं बाल्यावस्था में सुसंस्कार युवावस्था में सम्यक बोध वृद्धावस्था में जीरो कषाय की प्रेरणा मिलती है समता युवा संघ अध्यक्ष पार्षद धनपाल मेहता ने बताया कि इस शिविर में समता युवा संघ के सभी सदस्यों से संपर्क कर शिविर में सम्मिलित होने के लिए प्रेरित किया गया जिससे शिविर में काफी संख्या में युवा सदस्यों ने शिविर मैं भाग लिया युवाओं में इस शिविर के प्रति काफी उत्साह रहा जीवन में नई जानकारियां एवं ज्ञान की अभिवृद्धि हुई।
शिविर में साधुमार्गी जैन संघ अध्यक्ष प्रकाश चंद्र मेहता मंत्री विमल कुमार दलाल संरक्षक अमर सिंह नागौरी पारस कुमार मोगरा रतनलाल रातडिया समता युवा संघ धनपाल मेहता मंत्री टीनू मेहता मेवाड़ मंत्री नरेंद्र रांका आलोक मेहता पुष्पेंद्र झाला संजय रांका सुनील रांका विकास मेहता राकेश रातडिया संजय तातेड अभिषेक नागौरी दिनेश मेहता महिला मण्डल अध्यक्षा ईन्द्रा मेहता मन्त्री नीता डांगी प्रमिला मोगरा बहु मण्डल अध्यक्षा संगीता मेहता मंत्री सरोज मेहता भावना तातेड साधुमार्गी जैन संघ समता महिला मंडल समता बहू मंडल समता युवा संघ के पदाधिकारीगण एवं समस्त सदस्य उपस्थित थे।

Don`t copy text!