Invalid slider ID or alias.

गुरु दिवाकर कमला कुमुद आराधना स्थल का शिलान्यास सम्पन्न।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।

चित्तौड़गढ़। जिनशासन प्रभाविका अनुष्ठान आराधिका डाॅ. श्री कुमुदलता म.सा., स्वर साम्राज्ञी डाॅ. श्री महाप्रज्ञा म.सा., वास्तु शिल्पकार डाॅ. श्री पद्मकीर्ति म.सा. एवं श्री राजकीर्ति म.सा. आदि ठाणा-4 का रिठोला चैराहा के पास गुरु दिवाकर कमला कुमुद आराधना स्थल का नींव का मुर्हूत प्रातः 9ः45 बजे क्षेत्रीय विधायक चन्द्रभान सिंह आक्या के मुख्य आतिथ्य और जिला प्रमुख सुरेश धाकड़ की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। श्री आदेश्वर पाश्र्व सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष अशोक श्रीश्रीमाल ने बताया कि कार्यक्रम में अतिथि दीर्घा में एडवोकेट नरेन्द्र पोखरना, नवीन पटवारी पूर्व पार्षद, परेश सोनी वाईस चेयरमेन नाथद्वारा, पुष्पा गोखरू भीलवाड़ा अध्यक्ष राष्ट्रीय जैन काॅन्फ्रेंस, शिल्पा पामेचा उदयपुर पार्षद थे। उन्होंने बताया कि पूर्व में यहां गोशाला का काम चल रहा है।
श्री आदेश्वर पाश्र्व सेवा ट्रस्ट के संरक्षक डाॅ. दामोदर लाल लड्ढा ने कहा कि कार्यक्रम में नेमीचंद धाकड़ कोषाध्यक्ष ट्रस्ट, मोनिका सिसोदिया मुम्बई, पीयूष काबरा, बलवन्त बाघमार, सुनील बोहरा, पवन खटोड़, अशोक मेहता, विमला सेठिया, सदस्य लोक अदालत, चित्तौड़गढ़ जैन महिला परिषद सदस्याओं सहित नगर के गणमान्य बन्धुओं- बहनों की उपस्थिति थी। कार्यक्रम का संचालन डाॅ. सुशीला लड्ढा ने किया।
विधायक चन्द्रभानसिंह आक्या ने उपस्थिति साथियों का आह्वान करते हुए कहा कि ये आराधना स्थल का निर्माण कार्य आपका, हम सबका दायित्व है। हम सब मिलकर इस गुरु दिवाकर कमला कुमुद आराधना स्थल को ऐसा श्रेष्ठ बनायेंगे कि चित्तौड़ दुर्ग की तरह ही इसकी पहचान भी विशिष्ट बनें। कार्यक्रम अध्यक्ष जिला प्रमुख सुरेश धाकड़ ने कहा कि आज हमें दृढ़ संकल्पित होकर इस आराधना स्थल को शीघ्र पूरा करवाने में अपना महत्ती योगदान देना है। शिलान्यास कार्यक्रम का दायित्व संभालते हुए नेमीचन्द धाकड़ मुम्बई वालों ने सभी का आभार जताया। इस अवसर पर म.सा. कुमुदलता का मांगलिक हमें आशीर्वचन के रूप में मिला।

Don`t copy text!