Invalid slider ID or alias.

कपासन-मोटरसाइकिल चोरी का एक आरोपी गिरफ्तार एक मोटरसाइकिल बरामद आधा दर्जन वाहन चोरी की वारदातें कबूली।

 

वीरधरा न्यूज़। कपासन@ श्री रोशन लाल रेगर।

चित्तौड़गढ़। जिले के कपासन थाना पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर उससे चोरी की एक मोटरसाइकिल बरामद की है। वही पूछताछ में आरोपी ने आधा दर्जन वाहन चोरी की वारदाते करना कबूला है।
जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि एएसपी परबत सिंह व डीएसपी कपासन अनिल सारण के सुपरविजन में थानाधिकारी रतनसिंह पुनि द्वारा थाना क्षेत्र में वाहन चोरी की वारदातों में शामिल अपराधियों की धरपकड़ के संबंध एक टीम गठीत की गई। टीम द्वारा केसर खेडी चौराया कपासन पर वाहनो की गहनता से जांच की जा रही थी। चैकिग के दोरान एक बिना नम्बरी मोटरसाईकिल एचएफ डिलक्स के चालक को रोककर मोटरसाईकिल के संबंध दस्तावेज मांगे तो नही होना बताया। मोटरसाईकिल चालक संदिग्ध होने से उसका नाम पता पुछा उसने अपना नाम हिगोरिया थाना कपासन निवासी किशनलाल पुत्र देवीलाल लौहार बताया। किशनलाल को डिटेन कर पुछताछ की गई तो उसने यह मोटरसाईकिल 8-9 महिने पूर्व सब्जी मण्डी कपासन के पास बडोदा बैंक की गली से चोरी करना बताया। जिस पर उक्त मोटरसाईकिल के इन्जन नम्बरो के आधार मोटरसाईकिल की जांच की तो यह मोटरसाईकिल थाना कपासन के चोरी के एक प्रकरण में होने से मोटरसाईकिल को जब्त कर आरोपी किशनलाल लौहार को गिरफतार किया गया। आरोपी को न्यायालय में पेश कर पीसी रिमाण्ड प्राप्त कर अनुसंधान जारी है।
गिरफ्तार आरोपी ने पुछताछ पर अपने दोस्त के साथ मिलकर अन्य कई स्थानो पर चोरी की वारदात करना बताया।

Don`t copy text!