Invalid slider ID or alias.

टीम जीवनदाता की मुहीम 2 जिंदगीयों को मिला जीवनदान, ब्लड बैंक में नहीं था ए पॉजिटिव, गर्भवती को खून देकर बचाई जान।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।

चित्तौडग़ढ़।टीम जीवनदाता कुछ रक्तवीरों का ऐसा ग्रुप जो जरूरतमंद मरीजों के लिए जीवनदायिनी साबित हो रहा है जब भी किसी असहाय जरूरतमंद रोगी को खून की आवश्यकता होती हैं तो टीम जीवनदाता संस्था प्राथमिकता से उस मरीज को रक्त दिलाने में जुट जाती है।
टीम के धीरज धाकड़ ने बताया कि महिला एवं बाल चिकित्सालय में गर्भवती मंजू सालवी को ए पॉजिटिव ग्रुप की आवश्यकता हुई तो पति ने कई प्रयास किए हैं लेकिन ए पॉजिटिव ब्लड नहीं मिला इतने में ब्लड बैंक मैं टीम जीवनदाता के हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर मदद हेतु अनुरोध किया तो टीम जीवनदाता ने गर्भवती की मदद के लिए ग्रुप में मैसेज वायरल किया वायरल मैसेज को कालिका माता मंदिर दर्शन करने गए गोल प्याऊ निवासी अखिल भारतीय खटीक समाज युवा जिला उपाध्यक्ष मनीष चांवला गर्भवती महिला का जीवन बचाने के लिए निकल पड़े जहां चांवला ने छठी बार रक्तदान कर गर्भवती को नया जीवन दिया यह सेवाभाव देखकर पति ने उनका आभार व्यक्त किया और कहा कि आप साक्षात ईश्वर का रूप हो आपको ईश्वर खून सफलताएं दे।
वही ब्लड बैंक में टीम जीवनदाता के शुभम गारू, सूरज कलामत, सावन सोनी,भेरूलाल प्रजापत मड़ावदा ने 70 किलोमीटर दूर आकार बिरला कॉलोनी के पवन सैनी, जयप्रकाश शर्मा,नरेंद्र कुमार सैनी,देवाशीष,राजीव जांगिड़ सहित 10 रक्तवीरों ने अन्य जरूरतमंद मरीजो के लिए रक्तदान कर जीवन बचाया।

Don`t copy text!