Invalid slider ID or alias.

जाशमा-महंगाई राहत शिविरो मे जनसामान्य में दिख रहा भारी उत्साह, भूपालसागर उपखण्ड मे अब तक 14561 के हुए पंजीकरण।

वीरधरा न्यूज़।जाशमा @ श्री अशोक शर्मा।

भोपाल सागर। उपखंड मे राजस्थान सरकार की महती एवं जन कल्याणकारी योजना के अनुरूप आयोजित महंगाई राहत कैंपों को लेकर जनसामान्य में भारी उत्साह देखा गया।

इसी क्रम में राज्य सरकार द्वारा आमजन को महंगाई से राहत दिलाने की मंशानुरूप राहत की बौछार अंतिम छोर तक मिल रही है।

उपखंड अधिकारी अमिता मान ने बताया कि महंगाई राहत कैंपों के अंतर्गत अब तक उपखंड में कांकरवा, फलासिया, पारी, पटोलिया, अनोपपुरा,जाशमा, काना खेड़ा, उसरोल, एवं भूपालसागर मे अब तक 14561 पंजीकरण हो चुका है।

राजस्थान सरकार की जनकल्याणकारी योजना के अंतर्गत चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा, चिरंजीवी दुर्घटना बीमा, गैस सिलेंडर, निशुल्क बिजली घरेलू, अन्नपूर्णा फूड पैकेट, कामधेनु, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, ग्रामीण रोजगार गारंटी, कृषि बिजली अनुदान आदि योजनाओं को जनता तक पहुंचाया गया।

राजस्थान सरकार के संकल्प बजट अभिभाषण के अनुरूप कुल 9 योजनाओं को यथार्थ धरातल पर अंतिम छोर पर बैठे हुए राजस्थान के नागरिक इस कैंप के माध्यम से पहुंचाया गया।

इस मौके पर राजस्थान सरकार के राज्य मंत्री अनुसूचित जनजाति वित्त निगम शंकर लाल यादव, जन अभाव अभियोग निराकरण समिति सदस्य डॉ ललित बोरीवाल, ब्लॉक अध्यक्ष गोपाल गुर्जर, मंडल अध्यक्ष पुरुषोत्तम टांक, पंचायत समिति सदस्य प्रकाश जाट, सुरेश गाडरी,

इस मौके पर तहसीलदार अंकित कुमार सांमरिया ने राजस्थान सरकार के द्वारा संचालित केंपो मे जन कल्याणकारी योजनाओं को विस्तृत रूप से जनता को बताया,

बीडीओ सुरेश गिरी गोस्वामी, ऐसीबीईईओ लक्ष्मण सिंह चुंडावत, ब्लॉक पीईईओ चेतना सारंगदेवोत, कृषि अधिकारी प्रभु लाल खटीक एवं करीब 22 विभागों के समस्त अधिकारी एवं

कर्मचारी उपस्थित रहे।

इस कैंप में सबसे अधिक सहयोग कंप्यूटर अनुदेशक शांतिलाल  सालवी, पंकज आमेटा, गायत्री आमेटा, हितेश पालीवाल, पंचायत शिक्षक प्रकाश चंद सोनी, द्रौपदी सेन, सीमा शर्मा, गणपत जाट, दिलीप उपाध्याय, प्रदीप पालीवाल,रहा।

Don`t copy text!