Invalid slider ID or alias.

पेन्शनर समाज एवं पुरूस्कृत शिक्षक फोरम चित्तौडगढ़ के द्वारा काढ़ा वितरण किया।

चित्तौड़गढ़।वीरधरा न्यूज़@ डेस्क।
चित्तोडगढ ।राजस्थान पेन्शनर समाज एवं पुरूस्कृत शिक्षक फोरम के तत्वाधान में दिनांक 23 दिसम्बर बुधवार को प्रातः 11 बजे से कलेक्ट्री चैराहे पर मौसमी बिमारीयों की रोकथाम हेतु काढ़ा वितरण किया गया।
काढ़ा वितरण कार्यक्रम शुभारम्भ के मुख्य अतिथि ज्ञानमल जी खटीक मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद चिततौडगढ एवं अध्यक्षता गोविन्द चतुर्वेदी अतिरिक्त जिला कोषाधिकारी थे।
इस अवसर पर काढ़ा श्रीमान योगेशचन्द्र जी व्यास चिकित्सा प्रकोष्ठ के संयोजक एवं सेवानिवृत जिला आयुर्वेद अधिकारी के निर्देशन एवं मार्गदर्शन मे लगभग 7500 से अधिक लोगों के लिए काढा तैयार किया गया था जिसमें बसन्तीलाल पंचोली, राजेश ओझा, भूरा राम कुम्हार, गोपाललाल आगाल, जगदीशचन्द्र जी हलवाई, अशोक जी झंवर, दीपक बसेर, अर्जुन जैन, गौतम ललित चण्डालिया आदि ने निर्माण मे सहयोग प्रदान किया। इसके साथ ही काढा वितरण कार्यक्रम में भैरूशंकर व्यास, यशवन्त दशोरा, जफरूल्ला खान, पुष्पकांत शर्मा , सरदार जोगेन्द्रसिंह , सत्यनारायण ईनाणी, प्रदीप दीक्षित, पारस टेलर, संतोष सिसोदिया, बसन्तीलाल व्यास ने सहयोग प्रदान किया। लगभग 7500 हजार लोगों को काढा वितरण किया गया। जिसमें नीम गिलोई, नीम के डन्ठल, वन तुलसी, तुलसी, नामा, शहजना के पत्ते, अडूसा के पान, द्रोण पुष्पी, अदरक, लौंग, काली मिर्च, कुटक चिरायता, दालचीनी, हल्दी, देशी गुड, पानी आदि के उपयोग से काढा तैयार किया गया।
पेन्शनर समाज के जिलाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण दशोरा एवं पुरूस्कृत शिक्षक फोरम के जिलाध्यक्ष बसन्तीलाल पंचोली ने सभी कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारीयों का आभार प्रकट किया गया। काढ़ा वितरण प्रातः 12 बजे से सोशल डिस्टेन्सिग का पालन करते हुए मास्क लगा कर वितरण किया गया।

Don`t copy text!