Invalid slider ID or alias.

प्रदेश संयोजक खंडेलवाल के पहली बार आगमन पर किया स्वागत, चित्तौडग़ढ़ में संभागीय सम्मेलन अगले माह।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।

चित्तौड़गढ़।भाजपा विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक प्रवीण खंडेलवाल के पहली बार चित्तौड़गढ़ आगमन पर विधि प्रकोष्ठ के जिला संयोजक एडवोकेट प्रदीप काबरा,प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एडवोकेट कैलाश चौखड़ा, जिला कार्यसमिति सदस्य एडवोकेट रतन कुमावत,अधिवक्ता परिषद् के सह संयोजक एडवोकेट कालू लाल सुथार,नगर कार्यसमिति सदस्य योगेश काबरा,चिराग त्यागी ने तिलक लगा, उपरना पहना कर अभिनंदन किया।
इस अवसर पर उदयपुर जिला संयोजक महेंद्र नागदा, राजेंद्र सिंह,महेश कुमार का उपरना पहना कर स्वागत किया।
विधि प्रकोष्ठ के जिला संयोजक एडवोकेट प्रदीप काबरा ने बताया की स्वागत सम्मान के बाद आयोजित बैठक में प्रदेश संयोजक प्रवीण खंडेलवाल ने
आगामी चुनावों में सरकार के विरुद्ध कमर कसकर तैयार रहने का आव्हान करते हुए सरकार की नाकामियों एवं जनविरोधी नीतियों एवं वादा खिलाफी को जनता के समक्ष पंहुचाने की बात कही। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने 4 वर्ष के कार्यकाल में अपने वादे पूरे न कर प्रदेश की भोलीभाली जनता पर कुठाराघात किया है। उन्होंने आगामी माह में
संभाग स्तरीय अधिवक्ता सम्मेलन चित्तौड़गढ़ में आयोजित करने का प्रस्ताव रखा जिस पर अगले माह के पहले पखवाड़े में चित्तौड़गढ़ में सम्मेलन आयोजन करना निश्चित किया। उक्त सम्मेलन में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया, संगठन महामंत्री चंद्र शेखर, प्रदेश उपाध्यक्ष सी पी जोशी के साथ ही विधि प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय पदाधिकारी भाग लेंगे।

Don`t copy text!