Invalid slider ID or alias.

बामनिया में चल रही गुर्जर समाज खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ समापन, मेजबान टीम बामनिया ने जीता फाइनल मुकाबला।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।

चित्तौडग़ढ़। जिले के शम्भूपुरा ग्राम पंचायत के बामनिया गांव में चल रही गुर्जर समाज कि खेलकूद प्रतियोगिता का समापन हुआ।
आयोजन समिति के नीलेश गुर्जर ने बताया कि पूरे जिले भर से टीमों ने लिया भाग, फाइनल मुकाबला बामणिया और बोजुंदा के बिच हुवा जिसमे बोजुंदा टीम ने टॉस जीतकर बेटिंग की ओर मात्र 10ओवर में रन का 75 स्कोर दिया, बामनिया बेटिंग में लास्ट तक मुकाबला चला मैच रोमांचक स्थिति में रहा लास्ट बोल पर 1 रन बनाकर मेजबान टीम बामनिया विजेता रही।
मेन ऑफ द मैच कप्तान रमेश गुर्जर और मेंन ऑफ द सीरीज रमेश गुर्जर बामनिया रहा, मैच कि रोमांच हिटिंग निलेश गुर्जर ने की ओर टीम को जीत दिलाई।
समापन समारोह के अतिथि पहलवान कैलाश गुर्जर सामरी, पार्षद मुन्ना लाल गुर्जर, पार्षद रामचंद्र गुर्जर, पूर्व सरपंच खुमराज गुर्जर होडा, सांवलिया मंदिर मंडल मण्डपिया सदस्य गेहरीलाल मांदलदा, जीएसएस सामरी इकाई अध्यक्ष रमेश गुर्जर, ओबीसी मंडल सावा अध्यक्ष प्रहलाद गुर्जर, शंकर गुर्जर जालमपुरा, भीछोर सरपंच राकेश गुर्जर उपस्थित रहें।
आयोजन समिति के निलेश गुर्जर, रमेश, महेंद्र, राधे, राजू शान्ति लाल, पप्पू, देवी लाल, गोविंद, लोकेश, कालू ओढूंढ, राहुल आदि ने अतिथियों का स्वागत किया।
अतिथियों ने विजेता टीम को ट्रॉफी और 7100रूपये, एवं उपविजेता टीम को ट्रॉफी एवं 4100 रूपये देकर सम्मानित किया।

Don`t copy text!