Invalid slider ID or alias.

कपासन-आर एन टी कॉलेज में 15वा रक्तदान शिविर आयोजित, 178यूनिट रक्त संग्रहण हुआ।

 

वीरधरा न्यूज।कपासन@ श्री रोशन लाल रेगर।

कपासन। प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी आर एन टी कॉलेज कपासन में महाविद्यालय प्रबंध निदेशक डॉ वसीम खां के 48वर्ष पूर्ण करने के उपलक्ष्य में जन्म दिवस पर विशाल रक्त दान शिविर आयोजित किया गया।
महाविद्यालय प्राचार्य डॉ अफसार अली ने बताया कि विगत 15वर्षों से वर्ष में दो बार रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है जिसमें महाविद्यालय के सभी विद्यार्थियों एवम् स्टॉफ गण ने बढ़ चढ़ कर भाग लेते हैं । रक्तदान शिविर का उद्घाटन में महाविद्यालय प्रबंध निदेशक डॉ वसीम खां ने 58वी बार एवम् नीमा खां ने 24वी बार रक्त दान करके किया। शिविर में 178यूनिट रक्त दान हुआ। जिसमें सिजेन वसीम खां एवम् सात मित्रों ने 18वर्ष पूर्ण करने पर रक्त दान किया। वहीं महाविद्यालय के 43विद्यार्थियों ने पहली बार रक्त दान कर रक्त वीर बने। डॉक्टर खां परिवार के 8सदस्यों ने रक्त दान किया । वहीं आर एन टी मेडिकल कॉलेज की लीडर टीम डॉक्टर भाग चन्द्र सुखाडिया के नेतृत्व में 13व्यक्तियों की देख रेख में रक्त दान किया। सभी रक्त दाताओं को आर एन टी कॉलेज द्वारा प्रमाण पत्र एवम् पुरूस्कार प्रदान किया गया। प्रबंध निदेशक नीमा खां ने बताया कि महाविद्यालय में 48छात्र छात्राओं के साथ साथ दीक्षा वूमेन की 16महिलाओं ने, एन सी सी के 53 कैंडिडेट ने, रोबिन हुड के 12, स्काउटिंग के पांच सदस्यों ने रक्त दान किया। उन्नत भारत अभियान के प्राचार्य डॉ ओ पी सुखवाल ने बताया कि संस्था द्वारा गोद लिए गए गांव से भी लोगों ने सहभागिता दिखाई । वहीं कपासन नगर के गणमान्य नागरिक महानुभावों ने भी हिस्सा लिया।
शिविर के सफल आयोजन में शिव नारायण शर्मा, लक्ष्मी लाल आचार्या, सत्य नारायण सोमानी, भंवर लाल टांक, पुरण सालवी, बी एड प्राचार्य डॉ अनिल गोठवाल, कृषि निदेशक सुनील कुमार शर्मा, प्राचार्य एल के दशोरा, मोहम्मद ताहिर आदि ने सहयोग प्रदान किया।

Don`t copy text!