Invalid slider ID or alias.

अम्बानगर से नाबालिग के अपहरण के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार।

वीरधरा न्यूज़।निम्बाहेड़ा@डेस्क।

चित्तौड़गढ़। अम्बा नगर निम्बाहेड़ा निवासी कस्तुरी बाई पत्नी प्यार चंद भील के 14 वर्षीय पोते को 2 जनवरी को बकरियां चराते समय डरा धमकाकर जबरदस्ती उठाकर ले जाने के मामले में कोतवाली निम्बाहेड़ा थाना पुलिस ने आरोपी सेगवा थाना कोतवाली निम्बाहेड़ा निवासी 38 वर्षीय मिट्ठू लाल उर्फ गोपाल नायक को गिरफ्तार कर नाबालिग को दस्तयाब कर लिया। आरोपी द्वारा प्रेमिका के उसके साथ नहीं रहने के कारण उसके पुत्र का जबरन अपहरण कर उसके पास आने के लिए दबाव बना रहा था।
जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि 2 जनवरी को अम्बा नगर निम्बाहेड़ा क्षेत्र में बकरिया चराते नाबालिग लड़के के अपहरण की रिपोर्ट अपह्रत बालक की दादी कस्तुरी बाई पत्नी प्यार चंद भील ने थाना कोतवाली निम्बाहेड़ा पर दी, जिसमे सेंगवा कोतवाली निम्बाहेड़ा निवासी मिट्ठू नायक पुत्र शांति लाल नायक द्वारा उसके पोते को डरा धमकाकर जबरन उठाकर ले जाने की सूचना दी। मामले में कोतवाली निम्बाहेड़ा पर अपहरण का प्रकरण दर्ज कर जांच एएसआई अम्बालाल के जिम्मे की गई।
मामले में नाबालिक बालक के अपहरण की घटना की गम्भीरता के मद्देनजर थानाधिकारी फूलचन्द के निर्देश पर एएसआई अम्बालाल, कानि रणजीतसिंह, रतनसिंह, अमित कुमार की टीम का गठन किया गया। एएसआई अम्बालाल व पुलिस जाप्ता द्वारा नाबालिक अपहर्त बालक की तलाश हेतू मिट्ठू लाल नायक के मिलने के सम्भावित ठिकानों पर दबीश दी एवं तलाश की।
जानकारी के अनुसार बालक के पिता गोपाल भील की मृत्यु हो जाने के बाद बालक की मां मन्जू भील बालक को उसकी दादी के पास छोड़कर अपने प्रेमी/आरोपी मिट्ठू लाल नायक के साथ रहने लग गई एवं बालक अपनी दादी कस्तूरी बाई के पास अम्बानगर में रह पढ़ाई करने लगा। मिट्ठू नायक व मन्जू भील के नुफ्ते से दो लड़किया पैदा हुई। मन्जु भील अपनी दोनों लड़कियों को अपने साथ लेकर अपने पीहर अरनिया जोशी में रहने लग गई एवं मन्जू भील को मिट्ठू लाल नायक द्वारा बार बार बुलाने पर भी मन्जु अपने प्रेमी मिट्ठू लाल नायक के पास नहीं गई। जिससे नाराज होकर मन्जू भील पर दबाव बनाकर अपने पास बुलाने के लिये मन्जू भील के पति स्वं गोपाल भील के नाबालिक पुत्र को 2 जनवरी को अपने अन्य दोस्त के साथ मिलकर अपहरण कर लिया। आरोपी नाबालिक बालक के काका दिनेश भील के मोबाईल पर मन्जू को भेजने पर ही नाबालिक बालक को छोड़ने की धमकियां देने लगा एवं प्रेमिका मन्जू भील को नहीं भेजने पर बालक के साथ अनहोनी घटना करने की धमकियां दी।
पुलिस द्वारा आसूचना संकलन करते हुए अपहर्त नाबालिक बालक को अभियुक्त मिट्ठू लाल नायक के चंगुल से मुक्त करा दस्तयाब किया जाकर परिवारजनों को सिपूर्द किया एवं आरोपी सेगवा थाना कोतवाली निम्बाहेड़ा निवासी 38 वर्षीय मिट्ठू लाल उर्फ गोपाल नायक पुत्र शान्ति लाल नायक को गिरफ्तार किया गया।
मामले में गिरफ्तार आरोपी मिट्ठू लाल उर्फ गोपाल नायक को शनिवार को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमाण्ड प्राप्त कर पुछताछ की जा रही है।
आरोपी के खिलाफ पूर्व में थाना कोतवाली निम्बाहेड़ा पर लूट एंव अपहरण के प्रकरण तथा थाना सदर चितौड़गढ़ पर दो प्रकरणों में वांछित हो स्थाई गिरफ्तारी वारण्टी होना पाया गया है।

Don`t copy text!