वीरधरा न्यूज़। चिकारडा @ श्री पवन अग्रवाल।
मेवाड़ के प्रसिद्ध कृष्णधाम मंडफिया स्थित सांवलिया सेठ के भंडार की तीसरे दिन गिनती सम्पन्न हुई।
जानकारी में मंदिर मंडल प्रशासनिक अधिकारी कैलाश चंद्र दाधीच द्वारा बताया गया कि सांवलिया सेठ के 13 दिसम्बर को खोले गए भंडार की शेष गणना आज तीसरे दिन लगातार गिनती चलती रही दिनांक 15 दिसम्बर को पूर्ण हुई जो आज 42 लाख 6 हजार 219 रुपये की गिनती हुई। इस तरह कूल भंडार की राशि 5 करोड़ 93 लाख 86 हजार 959 रुपए की गिनती हुई। भंडार से प्राप्त चांदी 2 किलो 550 ग्राम एवं सोना 200 ग्राम और भेंट कक्ष से 67 लाख 21 हजार 258 रुपए एवं भेंटकक्ष से चांदी 9 किलो 107 ग्राम एवं सोना 129 ग्राम 800 मिलीग्राम प्राप्त हुआ। 2 माह की भंडार एवं भेंट कक्ष की कुल राशि 6 करोड़ 61 लाख 8 हजार 217 रुपया प्राप्त हुए।
इस मौके पर राजेंद्र शर्मा लहरी लाल गाडरी बोर्ड चेयरमैन कन्या दास वैष्णव बोर्ड सदस्य भैरूलाल सोनी मदन लाल भेरू लाल गाडरी भेरु लाल जाट रोकडिया नंदकिशोर टेलर लेखा अधिकारी विकास कुमार के साथ मंदिर कर्मचारी स्टाफ बैंक अधिकारी उपस्थित थे।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
