Invalid slider ID or alias.

भूपालसागर-उपखण्ड अधिकारी ने गौशाला का किया निरिक्षण गौशाला के दुर्दशा को देखकर दिये आवश्यक निर्देश।

वीरधरा न्यूज़।बबराणा@ श्री दीपक दाधीच।


भूपालसागर। उपखण्ड के आकोला ग्राम पंचायत में गोवशो में फैल रही लंपी रोग से बचाव एवं इसके लिए सतर्कता को लेकर उपखण्ड अधिकारी भावना सिंह, तहसीलदार राकेश कुमार नामधर गिरदावर गजेन्द्र शर्मा, पशु चिकित्सा विभाग के पशु चिकित्सा नोडल अधिकारी डॉ. शिवाजी होसेकर, पशु चिकित्सा सहायक चंद्र शेखर, उपखण्ड अधिकारी ने बैठक आयोजित करने के मकसद को लेकर आकोला मे शिरकत की, लेकिन गौशाला की दयनिय हालात देखकर सरपंच तारा मालीवाल, शंकरलाल मालीवाल एवं गौशाला कार्यकारिणी अध्यक्ष कार्यकर्ताओं को दिशानिर्देश देकर सोमवार तक गौशाला की सफाई के दिशानिर्देश दिये। सफाई के बाद ही बैठक आयोजित की जाएगी।
इस दौरान उपखंड अधिकारी भावना सिंह द्वारा अधिकारियों को लंपी रोग के रोकथाम के लिए भरसक प्रयास करने व आवश्यक औषधियों को लाकर भंडारण करने की सलाह दी। इसके साथ ही यह भी कहा कि जो स्वयंसेवक व भामाशाह इस दौरान आगे आये आर्थिक व सेवा सहायता करे और गौशाला की दयनीय दुर्दशा का सुधार करे।

Don`t copy text!