Invalid slider ID or alias.

विवेकानंद स्कूल के सामने बंद बाॅडी कन्टेनर मेे भरा 12 क्विटल 05 किलो 600 ग्राम अवैध गांजा जब्त,तीन आरोपी गिरफतार।

वीरधरा न्यूज़।चित्तोड़गढ़@डेस्क।

चित्तौड़गढ़। सीआईडी सीबी जयपुर की सूचना पर थाना कपासन पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वालो के खिलाफ बडी कार्यवाही करते हुए एक बंद बाॅडी कन्टेनर मेे भरा 12 क्विटल 05 किलो 600 ग्राम अवैध गांजा जब्त कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि सीआईडी सीबी पुलिस मुख्यालय जयपुर की सुचना पर थानाधिकारी कपासन फूलचन्द टेलर पुलिस निरीक्षक व थाने के हैड कांस्टेबल कैलाश चन्द्र, कॉन्स्टेबल सुरेश, राकेश, रामजीत, युवराजसिंह द्वारा कपासन भादसौडा रोड पर स्वामी विवेकानंद राजकीय माॅडल स्कुल कपासन के सामने पहुच सुचना अनुसार एक कंटेनर बंद बाॅडी ट्रक आता हुआ दिखायी दिया। जिसे रूकवाकर बंद बाॅडी ट्रक कन्टेनर की नियमानुसार तलाशी ली तो प्लास्टिक की वेस्ट बोतलों का कचरा एवं मादक पदार्थ गांजा के पैंकिट भरे हुए पाये गये। गांजे के पैकेटो की गिनती की तो कुल 364 पैकेटो में 12 क्विटल 05 किलो 600 ग्राम अवैध गांजा भरा हुआ मिला। जिसे नियमानुसार जब्त कर तीनो आरोपियों राजु पुरी गोस्वामी पिता कैलाश पुरी गोस्वामी वार्ड नम्बर 3 ब्राहम्णो का मोहल्ला भगवानपुरा पुलिस थाना मांडल जिला भीलवाडा, जितेन्द्र पिता मदनलाल जाति पुरोहित उम्र 23 साल निवासी दादाल थाना सायला जिला जालौर व प्रहलादराय पिता राजमल सोनी उम्र 54 साल निवासी सुनारो का मोहल्ला भगवानपुरा थाना मांण्डल जिला भीलवाडा को गिरफ्तार किया जाकर एनडीपीएस एक्ट मे प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार आरोपियों से अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है। पुलिस टीम में थाना सदर चित्तौड़गढ़ के हैड कांस्टेबल भूपेन्द्रसिंह की भूमिका भी शामिल थी।

Don`t copy text!