Invalid slider ID or alias.

सुखवाड़ा में धाकड़ कबड्डी प्रतियोगिता का हुआ समापन विजेता ग्राम पंचायत झालर बावड़ी, उपविजेता सुदरी ग्राम पंचायत टीम रही।

 

वीरधरा न्यूज़।सुखवाड़ा@ श्री मुकेश धाकड़।
सुखवाड़ा।मेरे राजनीतिक जीवन में पहली बार इतना बड़ा भव्य आयोजन देखा, 299 ग्राम पंचायत की टीमें एक साथ एक मैदान पर खेलना बहुत बड़ी बात है इस भव्य आयोजन के लिए जिला प्रमुख सुरेश धाकड़ की सोच को प्रणाम करता हूं साथ ही जिला परिषद सदस्य और सीओ मैडम सरपंच सचिव शारीरिक शिक्षकों को व सुखवाड़ा मुंशीजी का खेड़ा, पंचदेवला ग्रामीणों को धन्यवाद देता हूं, यह बात जिला परिषद की ओर से सुखवाड़ा गांव में आयोजित धाकड़ कबड्डी प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में अपने सम्बोधन में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने कही।
उन्होंने कहा कि ऐसा आयोजन ग्रामीण क्षेत्र में हर वर्ष होना चाहिए जिससे लोगों में भाईचारा बना रहे।
समारोह की अध्यक्षता कर रहे मध्य प्रदेश के मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा ने कहां की राजस्थान में अदला-बदली की सरकार में विकास कार्य नहीं हो रहे है हर बार सरकार बदलती है जिससे अधूरे काम छूट जाते हैं उन अधूरे कामो की कोई गाइडलाइन नहीं होती है पहले मध्यप्रदेश काफी पिछड़ा हुआ राज्य था लगातार एक ही सरकार से कई गुना आगे बढ़ चुका है।
समारोह का संचालन पीयूष काबरा ने किया।
रविवार शाम समारोह के पूर्व में पहला सेमीफाइनल मुकाबला सुदरी व सतखंडा के बिच खेला गया जिसमें सुदरी टीम विजयी रही, दुसरा सेमीफाइनल हथियाना वर्सेस झालर बावड़ी के बिच खेला गया जिसमें झालर बावडी टीम विजेता रही, फाइनल मुकाबला स्वामी विवेकानंद खेल मैदान पर सुदरी वर्सेस झालर बावड़ी के बिच खेला गया जिसमें विजेता ग्राम पंचायत झालर बावड़ी पंचायत समिति भैंसरोडगढ रही एवं उप विजेता ग्राम पंचायत सुदरी पंचायत समिति गंगरार टीम रही तृतीय स्थान पर सतखंडा व चौथे स्थान पर हथियाना रही।
पांच दिवसीय धाकड़ कबड्डी प्रतियोगिता के दौरान कन्नौज चोकी से पुलिस जाब्ता तैनात रहा।
समापन समारोह में भेरूसिंह चौहान पूर्व जिला प्रमुख, कमलेश पुरोहित जिला महामंत्री, भुपेंद्र सिंह बडोली उप जिला प्रमुख, चित्तौड़गढ़ प्रधान प्रतिनिधि रणजीत सिंह भाटी, सरपंच शोभा लाल धाकड़, जिला उपाध्यक्ष शिवलाल धाकड़, भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिलाध्यक्ष गोटू लाल सुथार, तेजपाल रेगर जिला महामंत्री, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि रतन लाल गाडरी, पूर्व प्रधान प्रतिनिधि सुरेश जैन, अमर हांडा जिला परिषद सदस्य, मंजू लता रावतभाटा मंडल अध्यक्ष, लीला शंकर धाकड़ चेची मंडल अध्यक्ष, पहलाद धाकड़ जावद मंडल अध्यक्ष, संजय साडास मंडल अध्यक्ष, देवकिशन जाट जिला परिषद सदस्य, प्रधान प्रतिनिधि श्रवण सिह राव, हर्षवर्धन सिंह रुद, जीवन चौधरी, किरण वैष्णव, रवि मेनारिया, रामेश्वर धाकड़, हेमराज मेघवाल, देवी लाल जाट, उमेश त्रिपाठी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधि एवं खेल प्रेमी मोजुद रहें।

Don`t copy text!