Invalid slider ID or alias.

सावा में साम्प्रदायिक सौहार्द थीम पर कवि सम्मेलन मुशायरा आयोजित।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।

सावा। सेलानी इंडिया परिवार द्वारा स्व. मुबारक खान की 20वीं पुण्य स्मृति के अवसर पर सैलानी फार्म हाउस में राष्ट्रीय कवि सम्मेलन का प्रारंभ हुआ।
कार्यक्रम के प्रारंभ में सावा गांव के 80 वर्ष आयु पूर्ण कर चुके सर्व समाज के 30 व्यक्तियों को आरिफ अफरीदी और उनके परिवार सदस्यों ने स्मृति चिन्ह प्रदान कर बहुमान किया गया।
मुशायरा कवि अय्यूब खान अब्द ने आमंत्रित शायरों का स्वागत कर संचालन का भार रावतभाटा के शायर हनीफ आशिक को सौंपा।
मुशायरे का प्रारंभ दिल्ली के शायर नानपारवी के कौमी गीत से आगाज़ हुआ।
पहले शायर वसीम इरफानी ने शेर पढ़कर आरिफ अफरीदी को नज़्र किया।
चित्तौड़ से अंतरराष्ट्रीय गीतकार रमेश शर्मा, हास्य कवि वाहेगुरु भाटिया, मुबंई ने अपनी मिमिक्री और हास्य चुटकियों से सब को गुदगुदाया।
कवियत्री सुमित्रा सरल रतलाम ने प्रेम प्यार के गीत पढ़े।
निजा़मत कर रहे शायर हनीफ आशिक ने उम्दा शेर पढ़े।
हिमाचल प्रदेश से आए शायर शाहिद अंजुम ने अपने शेरों से सबको वाह-वाह करने पर मजबूर कर दिया उर्दू की अहमियत पर शेर पढा।
सदारत कर रहे शायर शरफ नानपारवी ने भी काव्यपाठ किया।
आखिर में सैलानी इंडिया परिवार के आरिफ अफरीदी का एंजॉय ग्रुप सावा
के सदस्यों ने अपने पिता स्व. मुबारक खान की याद में चिकित्सा शिविर, वरिष्ठ जन सम्मान और कवि सम्मेलन के सफल आयोजन के लिए उनको पगड़ी और ऊपरना पहना कर उनका आभार व्यक्त किया।
मुशायरे में दूरदराज प्रतापगढ़ निंबाहेड़ा चित्तौड़ भीलवाड़ा और उदयपुर से 10 शिक्षकों ने शिरकत की इसमें प्रमुख उस्मान खान पूर्व सरपंच, एजाज अहमद,जमील खान, हकीम मंसूरी, खलील अहमद शेख,हारून शेख सत्य नारायण सुखवाल,मोहन सुखवाल, अकरम हुसैन,अनिल आगाल, फजलुर्रहमान,आशिक खान, अशफाक खान, कैलाश पहलवान प्रमुख रहे।

Don`t copy text!