Invalid slider ID or alias.

गंगरार- समग्र शिक्षा अभियान के जेईएन सत्येंद्र सनाढ्य को एसीबी की टीम ने 7500 रुपये की रिश्वत लेते किया गिरफ़्तार।

वीरधरा न्यूज़।गंगरार@ आरके जायसवाल।
गंगरार।भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो चित्तौड़गढ़ के पुलिस निरीक्षक दया लाल चौहान ने बताया की आरोपी जेईएन सत्येंद्र सनाढ्य ने भैरूलाल रेगर से राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उंडवा में एक कमरे के निर्माण एवं दूसरे कमरे की मरम्मत सहित अन्य निर्माण कार्य के एवज में 15 प्रतिशत कमीशन राशि की माँग की। शिकायत की थी जिसका सत्यापन के दोरान आरोपी जेईएन ने 1 अप्रेल को 1500 रु. की घूँस राशि ली थी।
सत्यापन के बाद जाल बिछाकर कार्रवाई को अंजाम देते हुए जेईएन सत्येंद्र सनाढ्य के गंगरार स्थित अस्थायी आवास पर 7500 रुपये की घूँस लेते रंगे हाथो गिरफ़्तार किया।
कार्यवाही के दोरान टीम में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो चित्तौड़गढ़ के उप निरीक्ष राजेश आचार्य, हैड कानि० श्याम लाल, मान सिंह, सुरजमल, दिनेश कुमार सुनिल कुमार रहे।
उक्त कार्रवाई डॉ. विक्रम सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक, भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, चित्तौड़गढ़ के निर्देशन में की गयी। आरोपी जेईएन को एसीबी कोर्ट उदयपुर में पेश किया जिसे जेल भेज दिया गया।

Don`t copy text!