Invalid slider ID or alias.

चित्तोडगढ़-दो दुकानों पर पुलिस का छापा चाइनीज़ मांझा जब्त।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तोडगढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। जिले के कपासन क्षेत्र में शुक्रवार को चाइनीज मांझे पर कार्रवाई की। पुलिस ने चाइनीज मांझा बेचते 2 दुकानदारों को पकड़ कर पाबंद किया। पुलिस ने चाइनीज मांझे की 30 चरखियां जब्त की है।
एएसआई विक्रम सिंह ने बताया कि पांच बत्ती चौराहे पर हीरालाल विजयवर्गीय और नया बाजारके सुनील जैन चोरी छिपे चाइनीज मांझा बेच रहे थे। सूचना मिलने पर थाना अधिकारी दलपत सिंह राठौड़ के नेतृत्व में टीम वहां पहुंची जहां तीन दुकानों में तलाशी ली गई थी लेकिन सिर्फ दो ही दुकानों से 15-15 चरखियां मिली। एएसआई विक्रम सिंह ने बताया कि जब दुकानदारों से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि बस लाकर रखा हुआ है किसी को बेचा नहीं है। पुलिस ने चाइनीज मांझे की 30 चारखियां जब्त की गई है।

थानाधिकारी ने की आमजन से अपील

थानाधिकारी दलपत सिंह ने अपील करते हुए कहा कि चाइनीज मांझे का उपयोग नहीं करना चाहिए। प्रतिबंधित चाइनीज मांजा नाइलोन धागे का बनाया जाकर इस पर सीसे का लेप किया होता है। जो काफी धारधार होता है, जिससे पंतग उड़ाने से मानव जीवन को खतरा और पक्षियों का जीवन संकट में पड़ सकता है। इस लिए चाइनीज मांझा क्रय विक्रय नहीं करें।

Don`t copy text!