Invalid slider ID or alias.

डुंगला-पंचायत समिति सभागार में दो दिवसीय राजस्थान पंचायती राज आमुखीकरण प्रशिक्षण अभियान 2021 मंगलवार को हुआ आरंभ।

वीरधरा न्यूज़।डूंगला @श्री पवन अग्रवाल।
डूंगला। पंचायत समिति सभागार में दो दिवसीय राजस्थान पंचायती राज आमुखीकरण प्रशिक्षण अभियान 2021 मंगलवार को आरंभ हुआ जिसमें डूंगला प्रधान बगदी बाई, उपप्रधान, पंचायत समिति सदस्य एवं पंचायत समिति स्तरीय अधिकारियों ने संयुक्त प्रशिक्षण मैं भाग लिया। जानकारी में पंचायत समिति सहायक विकास अधिकारी संजय वैष्णव ने बताया कि राजस्थान पंचायती राज आमुखीकरण प्रशिक्षण अभियान 2021 राज सरकार के आदेशों के तहत पंचायत समिति क्षेत्र के समस्त पंचायत समिति सदस्य , उप प्रधान एवं पंचायत समिति स्तरीय अधिकारियों की संयुक्त प्रशिक्षण दीया जाना है इसी संदर्भ में पंचायत समिति सभागार में मंगलवार को प्रशिक्षण प्रारंभ हुआ। जिसमें उपखंड अधिकारी मोहर सिंह मीणा, तहसीलदार पन्ना लाल रेगर ,सहायक विकास अधिकारी संजय वैष्णव,संदर्भ व्यक्ति के रूप में राजेंद्र मोगरा ,प्रवीण मेहता, मीना उपाध्याय थे इस मौके पर उपखंड अधिकारी मोहर सिंह मीणा ने पंचायत समिति सदस्यों को अपने क्षेत्राधिकार में रहते हुए अपने कार्यों के बारे में जानकारी दी इसके साथ ही क्षेत्र में कोरोना की तीसरी लहर को ध्यान में रखते हुए 2 गज की दूरी सर्दी जुखाम बुखार होने पर लापरवाही नहीं करें इलाज ले , भीड़ एकत्रित नहीं करें । इस मौके पर संदर्भ व्यक्तियों ने पंचायत समिति सदस्यों को अपने अपने कार्यों के बारे में समझाते हुए किए जाने वाले कार्यों को लेकर बताया कि पंचायत समिति सदस्य के क्या क्या कार्य हैं क्या उनके क्षेत्राधिकार हैं क्या उनको जनता के हित के लिए करना होता है जनता उनसे क्या अपेक्षा रखती है इन सभी बातों को लेकर खुली अभिव्यक्ति रखते हुए समझाया गया तथा कोरोना को लेकर उपस्थित सभी जन को सचेत रहने की सलाह दी। वही समाज कल्याण विभाग के दशरथ सिंह राठौड़ ने बताया कि कि सरकार द्वारा बालिकाओं को कन्यादान योजना के तहत किस प्रकार पैसा मिलता है इस योजना का अपने अपने क्षेत्र में अधिक से अधिक प्रचार प्रसार कर ग्रामीणों को इसका लाभ दिलावे। इस मौके पर पंचायत समिति सदस्यों के अलावा उपखंड स्तरीय अधिकारी वर्ग में शिक्षा विभाग के ओम प्रकाश मेनारिया, राजस्व विभाग के उपखंड अधिकारी मोहर सिंह मीणा, तहसीलदार पन्ना लाल रेगर के साथ अन्य विभागों के अधिकारी कार्मिक उपस्थित थे ।

Don`t copy text!