Invalid slider ID or alias.

डुंगला-रासायनिक यूरिया खाद को लेने उमड़े काश्तकार खाद की दुकानों पर लगी कतारें आधार कार्ड से बांटा यूरिया खाद।

वीरधरा न्यूज़।डूंगला@ श्री पवन अग्रवाल।
डूंगला। उपखंड मुख्यालय पर रासायनिक खाद खरीदने को लेकर किसान कतारों में खड़े नजर आए। जहां एक दूसरे से काश्तकार वर्ग उलझता नजर आया पहले मैं पहले में करता रहा। जानकारी में कृषि विभाग के कृषि पर्यवेक्षक मेहता द्वारा बताया गया कि डूंगला मुख्यालय पर यूरिया खाद की खरीद को लेकर काश्तकार लाइनों में खड़ा दिखाई दिया। उनके द्वारा बताया कि यूरिया खाद की कहीं कमी नहीं है। सरकार समय-समय पर यूरिया की सप्लाई कर रही है। काश्तकार वर्ग को एक आधार कार्ड पर दो कट्टे यूरिया दिया जा रहा है । लेकिन काश्तकारो द्वारा कृत्रिम शॉर्टेज पैदा की जा रही है। जिसमे एक ही परिवार से पांच पांच जने अपना आधार कार्ड लाकर खाद ले जाकर स्टोर करने में लगा है। जबकि इतने खाद की उसको स्वयं को जरूरत नहीं है। इसके चलते थोड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। कृषि पर्यवेक्षक मेहता ने बताया कि काश्तकार वर्ग जितना यूरिया चाहिए उतना ही ले जावे। यूरिया की कहीं कमी नहीं है। इस प्रकार एक परिवार से दस दस कट्टे ले जाकर कृत्रिम शॉर्टेज पैदा नहीं करें। कृत्रिम शॉर्टेज से काश्तकारों का ही नुकसान है। यही हालत उपखंड क्षेत्र में सभी जगह हैं।

Don`t copy text!