Invalid slider ID or alias.

कपासन- मावठ की पहली बारिश ने क्षेत्र में बढ़ाई ठिठुरन ,चने की फसल में अमृतपान, बम्पर पैदावार की संभावना।

वीरधारा न्यूज़। कपासन @श्री शंभू दयाल टेलर।
कपासन। मौसम के बदले मिजाज के चलते गुरुवार अलसुबह तेज मेघ गर्जन व आकाशीय बिजली की चकाचौंध के बीच शुरू हुई रिमझिम बारिश का दौर अपराहन 1बजे तक जारी होने से वातावरण में बढी़ सर्दी के चलते लोगों को गर्म कपड़े पहनने को मजबूर कर दिया। वही मावठ की पहली बारिश से क्षेत्र में किसानों के लिए अच्छी खबर मानी जा रही है कृषि जगत के जानकारों का मानना है की ये मावठ की बारीश खासकर चने की फसल में पानी की कमी को पूरा करते हुए अमृतपान का काम करती है, हालांकि इस बारिश के कारण बढ़ी ठंड से शादी-ब्याह के सीजन में लोगों को बाजारों से खरीदारी से दूर कर अपने घरों की ओर रुखसत होने के लिए मजबूर कर दिया है।

Don`t copy text!