Invalid slider ID or alias.

कपासन-नगर में जंग लगे लोहे के विद्युत पोल दे रहे हैं हादसों को बुलावा, विभाग बेखबर।

वीरधरा न्यूज।कपासन @ श्री शम्भू दयाल टेलर।
कपासन। कपासन नगर में लगभग छह दशक पूर्व विद्युत व्यवस्था के लिए लगाये गये लोहे के पोल अब झर्झर होने लगे हैं जिससे की ये विद्युत पोल टूटकर कभी भी बडे़ हादसे का कारण बन सकते है। गुरुवार सुबह खारी बावड़ी क्षैत्र में लगे एक विद्युत पोल का जमीन के अंदर का हिस्सा झर्झर हो जाने से टूटकर आधा झुक गया, गनीमत ये रही की स्थानिय लोगों द्वारा घटना की जानकारी विद्युत निगमों के कार्यालय पर दी जिससे निगम द्वारा उक्त क्षैत्र की विद्युत सप्लाई को बंद दिया गया। वही निगम द्वारा क्षतिग्रस्त पोल को हटा कर नया पोल लगाने के लिए ठेकेदार को भी मौके पर बुला लिया परंतु सुबह से चल रही रिमझिम बारीश कार्य करने में बाधा बनी हुई है।
पूरे नगर क्षेत्र में लोहे के विद्युत पोल क्षतिग्रस्त होने की स्थिति में निगम व नगरपालिका प्रशासन को इस ओर ध्यान देना चाहिए ताकि किसी भी हादसे से बचा जा सके।

Don`t copy text!