Invalid slider ID or alias.

चित्तौड़गढ़-भगतसिंह संघर्ष सेवा समिति के पदाधिकारियों ने जिला चिकित्सालय का अवलोकन किया जानी समस्याएं।

वीरधरा न्यूज़।चित्तोडगढ़@डेस्क।
चित्तोडगढ़। चित्तोडगढ़ के जिला चिकित्सालय में इन दिनों लगातार मौसमी बीमारियों और डेंगू के मरीज बढ़ रहे है, इसको देखते हुए ही भगतसिंह संघर्ष सेवा समिति के पदाधिकारियों ने शनिवार को निरीक्षण किया।
बीएसएसएस के ज्ञानेश्वर पूरी गोस्वामी ने बताया कि शनिवार को संस्थापक ओम जैन सहित पदाधिकारी देव शर्मा, सुरेन्द्र जैन, दीपक सुखवाल आदि ने रात्रि में जिला चिकित्सालय पहुच ट्रॉमा, सर्जिकल मेल फीमेल, आईसीयू वार्ड, इमरजेंसी, सहित अन्य वार्डो में निरीक्षण कर मरीजों से उनके हाल जानते हुए उनको हो रही समस्याओं के बारे में जाना।
सुरेन्द्र जैन ने बताया कि यहाँ मरीजों की सेवा का अवसर मिला साथ ही निरीक्षण में अधिकांश व्यवस्थाएं तो सही मिली कुछ समस्याएं सामने आई जिसके समाधान के लिए भी हम सम्बंधित अधिकारियों से मिलकर समाधान का प्रयास करेंगे ताकि यहाँ आने वाले मरीजों को किसी तरह की समस्या ना हो, साथ ही आमजन से भी समिति से जुड़ पीड़ित मानवता की सेवा की अपील की।

Don`t copy text!