Invalid slider ID or alias.

चित्तौड़गढ़-भारतीय किसान यूनियन “टिकैत” ने किसानों की मांगों को लेकर राष्ट्रपति के नाम जिला कलक्टर चित्तौड़गढ़ को ज्ञापन सौंपा।

वीरधरा न्यूज़।चित्तोडगढ़@डेस्क।
चित्तोडगढ़।भारतीय किसान यूनियन शाखा चित्तौड़गढ़ द्वारा राष्ट्रपति के नाम पर जिला कलक्टर चित्तौड़गढ़ को एक ज्ञापन सौंपते हुए मांग की है कि 11 माह से दिल्ली के चारों तरफ धरने के बावजूद भी किसानों की मांगे नहीं सुनी जा रही है जिसका कि समाधान जावें। लखीमपुर खीरी में किसानों के हत्यारों को सजा एवं सम्बन्धित मंत्री को पद से हटाया जावें जिसके बेटे ने किसानों को कार से कुचला है। जयपुर की भांति सभी जिलों में फसलों में हुई अतिवृष्टि व अनावृष्टि का आंकलन करा कर चित्तौड़गढ़ में भी तुरंत फसल बीमा दिलाया जावें।
एमएसपी खरीद गारंटी कानून तुरंत लागू करावें।
भारतीय किसान यूनियन “टिकैत” के जिलाध्यक्ष भेरु लाल जाट ने बताया कि ज्वार का एमएसपी 2500 मूल्य समर्थित है जबकि सरकार द्वारा खरीद नहीं होने से किसानों को मजबूरी में ज्वार 1000 रुपए में ही बेचना पड़ रहा है।

Don`t copy text!