Invalid slider ID or alias.

चित्तोड़गढ़-प्रभारी मंत्री 5 और 6 अक्टूबर को रहेंगे दो दिवसीय दौरे पर। प्रशासन गांवों और शहरों के संग अभियान के शिविरों में करेंगे शिरकत।

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। जिला प्रभारी मंत्री अर्जुन सिंह बामनिया आज से दो दिन जिले के विभिन्न गांवों में पहुंचकर प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत आयोजित हो रहे शिविरों में शिरकत करेंगे। मंत्री बामनिया मौके पर ही लोगों की समस्याएं सुन समाधान करेंगे। प्राप्त कार्यक्रम अनुसार जिला प्रभारी मंत्री अर्जुन सिंह बामनिया मंगलवार 5 अक्टूबर को सुबह 8 बजे बांसवाड़ा से प्रस्थान कर 11 बजे पर ग्राम बूल पं.सं. भूपालसागर पहुंच प्रशासन गांवों/शहरों के संग शिविर में भाग लेंगे। 1 बजे पर ग्राम बूल से प्रस्थान कर ग्राम सांगरिया पंस. बडीसादडी पहुंच प्रशासन गांवों संग शिविर में भाग लेंगे। 3 बजे ग्राम सांगरिया से प्रस्थान कर ग्राम एराल पं.स. चित्तौड़गढ़ पहुंच प्रशासन गांवों के संग शिविर में भाग लेंगे। शाम 5 बजकर 30 मिनट पर ग्राम एराल से प्रस्थान कर सर्किट हाउस चित्तौड़गढ़ पहुंच रात्रि विश्राम करेगें।
बुधवार 6 अक्टूबर को 10 बजे पर चित्तौड़गढ़ से प्रस्थान कर ग्राम जोजरों का खेड़ा पं.स. गंगरार पहुंच प्रशासन गांवों के संग शिविर में भाग लेगें। दोपहर 12 बजे ग्राम जोजरों का खेड़ा से प्रस्थान कर ग्राम बनाकिया कलां पं.स. कपासन पहुंच प्रशासन गांवों के संग शिविर में भाग लेंगे। 2 बजे ग्राम बनाकिया कलां से प्रस्थान कर ग्राम महाराज की नेतावल पं.स. वित्तौडगढ़ पहुंच प्रशासन गांवों के संग शिविर में भाग लेगें। 3 बजकर 30 मिनट बजे पर ग्राम नेतावल महाराज से प्रस्थान कर ग्राम धीरज का खेड़ा पं.स. भदेसर पहुंच प्रशासन गांवों के संग शिविर में भाग लेग 5 बजे पर ग्राम धीरज का खेड़ा से प्रस्थान कर मलावास जिला बांसवाड़ा के लिए प्रस्थान करेगें।
Don`t copy text!