Invalid slider ID or alias.

शंभूपुरा-उंखलिया में किसान संगोष्ठी का आयोजन हुआ।

वीरधरा न्यूज़।शंभूपुरा@डेस्क।
शंभूपुरा।उंखलिया गांव में मंगलवार को राजस्थान कृषि विकास मंडल एवं सिजेंटा इंडिया लिमिटेड के संयुक्त तत्वावधान में किसान संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें किसानों को मक्का की पैदावार बढ़ाने के साथ ही कीट नियंत्रण के संबंध में जानकारी दी गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उंखलिया ग्राम पंचायत में मंगलवार को किसान उदयलाल संगीतला के खेत पर राजस्थान कृषि विकास मंडल एवं सिजेंटा इंडिया लिमिटेड के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में रीजनल मैनेजर किशोर खैरनार, एमडीओ बबलू धाकड़, कन्हैयालाल मालवीय, टेरिटरी मैनेजर सौरभ शर्मा ने सिजेंटा के उत्पाद एन के 30 प्लस सहित अन्य के बारे में जानकारी दी।
इस मौके पर स्थानीय सरपँच ओंकार लाल धाकड़, खाद बीज विक्रेता कौशल श्रीमाली, लक्ष्मी लाल धाकड़, कन्हैया लाल धाकड़, विनोद धाकड़, सिजेंटा प्रमुख किसान गोपाल शर्मा, जुगल किशोर धाकड़, बड़ी संख्या में भूमिपुत्र ओर ग्रामीण उपस्थित रहे।
Don`t copy text!