Invalid slider ID or alias.

चित्तौड़गढ़-गरीब अनुसूचित जाति के लोगो पर लगातार अत्याचार हो रहे है, अब नही सहेंगे जरुरत पड़ी तो आन्दोलन करेंगे- एससी मोर्चा जिलाध्यक्ष आमेरिया।

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ डेस्क।
चित्तौड़गढ़।दिनांक 26जुलाई को दोपहर करीब 01 बजे गोविन्दपुरा आसीन्द निवासी मुकेश पिता बालुराम खटीक की होटल पर 10-12 व्यक्तियो ने हमला कर दिया और जबरदस्ती उठाकर मारपीट कर जान से मारने लगे जिससे वह बेहोश हो गया उसे मरा हुआ समझ कर गोदाम के बाहर पटक कर चले गये उक्त घटनाक्रम के विरोध मे आज भारतीय जनता पार्टी एससी मोर्चा जिला चितौड़गढ़ द्वारा जिला कलक्टर को ज्ञापन सौपकर कार्यवाही की मांग की।
जिलाध्यक्ष कमलेश आमेरिया ने बताया कि गरीब अनुसूचित जाति के लोगो पर अत्याचार हो रहे है , अभियुक्तगण राजनैतिक प्रभावशाली व्यक्तियो के रिश्तेदार होकर मुकेश खटीक को जान से मारने की धमकिया दे रहे है तथा पुलिस द्वारा भी कोई कार्यवाही नहीं करने का दबाव डाल रहे है एवं धमकिया दे रहे है कि हमारा राज है तुम हमारा कुछ नहीं बिगाड सकते हो। मुकेश व उसके परिवार वालो के उपर भी अत्याचार व जान से मारने की धमकिया दे रहे है और पुलिस कार्यवाही करने पर एक-एक को जान से खत्म कर देने को धमकियां दी जा रही।
एससी मोर्चा द्वारा घटना की निन्दा करते हुये कहा कि अभियुक्तगण आदतन आपराधी होकर लडाई झगडा एवं गरीब अनुसूचित जाति के व्यक्तियो के साथ मारपीट करते रहते है उक्त अभियुक्तगणो के खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्यवाही करते हुवे जल्द से जल्द गिरफ्तार कर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग की अन्यथा आन्दोलन व धरना प्रदर्शन करेंगे जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।
इस दौरान कमलेश पुरोहित ज़िला महामंत्री भाजपा, कमलेश आमेरिया एस सी मोर्चा ज़िलाध्यक्ष, नंद लाल रेगर ज़िला महामंत्री, गोरव त्यागी कानजी खटिक, राजन माली, राजेश मोची, अमित खिंची, सुनील रज़क, शंकर आमेरिया, करण आमेरिया, दिलीप बेनीवाल, राजू सालवी, अर्जुन सालवी, चंचल खटिक, मुकेश आमेरिया, प्रकाश खिंची, महावीर चावला, राजू खटिक, करण चावला, यशवंत आमेरीया, विशाल आमेरिया, कार्तिक खोईवाल, दीपक आमेरियां , पंकज खटीक, विकी खटीक, हेमंत चावला, कुणाल चावला, विनीत आमेरिया, ऋतिक खटीक, चिराग खटीक, शिव चावला, रोनक सोनी, आदित्य खटीक, पवन दाँगी नाना लाल रेगर कार्तिक खोईवाल, दसरथ सोलंकी, ऋषि राज, हिमांशु आमेरीया आदि उपस्थित थे।
Don`t copy text!