Invalid slider ID or alias.

युवाओं को कोविड वैक्सीन लगाने हेतु विधायक आक्या ने किये 3 करोड़ रूपये स्वीकृत।

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ डेस्क।

चित्तौड़गढ़। विधायक चन्द्रभान सिंह आक्या ने चित्तौड़गढ़ विधानसभा क्षैत्र के 18 से 45 वर्ष आयु वर्ग के व्यक्तियों को वैक्सीन लगाने हेतु विधायक मद से तीन करोड़ रुपये की स्वीकृति जारी की साथ ही सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर एम्बुलेन्स क्रय हेतु 35.25 लाख की स्वीकृति जारी की।
विधायक प्रवक्ता गिरीश दीक्षित ने बताया कि दिनांक 10 मई 2021 से राज्य में 18 से 45 वर्ष तक की आयु वर्ग का भी वैक्सीनेशन प्रारंभ कर दिया है। ऐसे में चित्तौड़गढ़ विधायक चन्द्रभान सिंह आक्या ने इस आयु वर्ग के निःशुल्क वैक्सीनेशन हेतु चित्तौड़गढ़ विधानसभा के उपखण्ड चित्तौड़गढ़ में 1.74 करोड़, नगर परिषद क्षेत्र चित्तौड़गढ़ हेतु 1 करोड़, उपखण्ड भदेसर 0.26 करोड़ कुल 3 करोड़ रुपये की राशि चित्तौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्रवासियों को समय पर वैक्सीन लगाने हेतु जारी की। साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना के तेजी से प्रसार एवं बढते रोगियों की संख्या को देखते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर रोगीवाहन के अभाव में गंभीर संक्रमित रोगियों को उच्च चिकित्सा हेतु अन्यत्र बडे चिकित्सालयों में लाने ले जाने में भारी परेशानियों का सामना करना पड रहा है। जिससे अस्पताल तक पहुचने में रोगी की हालत गंभीर हो जाती है। इस विषम परिस्थिति में ग्रामीण सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर रोगीवाहन की नितांत आवश्कता को देखते हुए विधायक आक्या ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र घटियावली, बिजयपुर, सावा, घोसुण्डा, भदेसर में प्रत्येक सीएचसी पर एक-एक एम्बुलेन्स खरीदने हेतु विधायक मद से 35.25 लाख की स्वीकृति जारी करने की अनुशंषा की है ताकि रोगीयों को शीघ्र उपचार प्राप्त हो सके।
Don`t copy text!