वीरधरा न्यूज़। भदेसर @ श्री शैलेन्द्र जैन।
भदेसर उपखंड मुख्यालय पर गुरुवार शाम करीब 7 बजे अज्ञात हमलावरों ने एकाएक भदेसर निवासी शक्ति सिंह पुत्र रमेश सिंह के घर में घुस हमला कर दिया l
गनीमत यह रही कि मौके पर मोहल्ले वाले एकत्रित हो गए एवं हमलावर को पकड़ लिया l
हमलावर मौके पर धारदार हथियार के साथ लट्ठ लेकर भी आए थे l
हमलावरों के लट्ठ मौके पर ही छूट गया जिसे पुलिस थाने में जमा कराया गयाl
शक्ति सिंह पुत्र रमेश सिंह के द्वारा भदेसर थाने में हमलावर एवं उनके परिवार जनों के विरुद्ध नामजद मामला दर्ज कराया गया हैl
मामले की गंभीरता को देखते हुए भदेसर डिप्टी अदिति चौधरी भी भदेसर थाना में पहुंची एवं गुस्साए ग्रामीणों को शांत किया l
भदेसर थाने में शक्ति सिह द्वारा दी रिपोर्ट के अनुसार हमले के आरोप में अकीला बानो , आमना बानो , इनायत, इरफान एवं अन्य के विरुद्ध नामजद मुकदमा दर्ज कराया है l
भदेसर थाना अधिकारी सज्जन सिंह ने बताया कि पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए हमले में प्रयुक्त एक बोलेरो एवं उसके ड्राइवर को गिरफ्तार किया है साथ ही ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि शीघ्र ही कार्रवाई कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा l
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
