वीरधरा न्यूज़। भदेसर@ श्री शेलेन्द्र जैन।
बानसेन ग्राम वासियों द्वारा नवनियुक्त सैनिक का स्वागत किया गया। सियाचिन बॉर्डर पर तैनात पीपलवास निवासी जसवंत जाट जॉइनिंग होने के बाद सियाचिन बॉर्डर पर 3 महीने नौकरी कर कर वापस गांव लौटने पर बानसेन पीपलवास के ग्राम वासियों ने बानसेन में भव्य स्वागत किया।
इस मौके पर पूर्व जिला महामंत्री प्रदीप लड्ढा, जिला परिषद सदस्य कैलाश चंद्र जाट, सरपंच कन्हैयालाल वैष्णव,पूर्व सरपंच राकेश लड्ढा ,युवा मोर्चा मंडल महामंत्री मिट्ठू सिंह पवार, श्रीनिवास लड्ढा, भगवतीलाल लक्षकार, हिम्मत सिंह नाहर, पूर्व सरपंच दौलत सिंह, अजय जैन, उमेश आगाल, कमल कलाल, झमक जाट, हीरा लाल साहू, हरीश शर्मा, समस्त ग्राम वासी उपस्थित थे।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.