वीरधरा न्यूज़। शंभूपुरा @ डेस्क।
चिकसी गांव का युवक भरत पिता मनोहर सुथार का सीआरपीएफ में गत वर्ष चयन हुआ था, चयन के बाद 1 साल की ट्रेनिंग पर गया था, नासिक से ट्रेनिंग होने के बाद घर लौटा इस उपलक्ष्य में शंभूपुरा के मुख्य सावा चोराये पर डीजे के साथ भव्य स्वागत अभिनन्दन किया गया, एव मुह मीठा करवाया।
इस दौरान शंभूपुरा सरपंच अजय चौधरी, सीपी जांगिड़, रवि सुथार गोविंद जाट, देवी लाल जटिया, मंगलगिरी, अनिल सुथार, अनिल चौधरी, कृष्णकांत सुथार, मुकेश मीणा, धारा सिह, राजु सुथार आदि मौजूद रहे।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.