Invalid slider ID or alias.

सेवा के लिए आगे बढ़ रहे हाथ युवाओ ने फलासिया व केसरपुरा गांव में हाइपोक्लोराइट का छिड़काव किया।

वीरधरा न्यूज़।शंभूपुरा@डेस्क।

शंभूपुरा।बढ़ती महामारी के बीच जहा सरकार और प्रसासन निरन्त इसकी रोकथाम हेतु प्रयासरत है वही प्रसासन की मदद को गांवो में भी युवा आगे आ रहे है।
जानकारी के अनुसार फलासिया ओर केसरपुरा गांव में आदित्य सीमेंट के सहयोग से युवा समाजसेवी रामप्रसाद जाट द्वारा दोनों गांवो में कोरोना से बचाव के लिए हाइपोक्लोराइट का छिड़काव करवाया गया, इसपर ग्रामीणों ने जाट का आभार जताया।
समाजसेवी जाट ने कहा की क्षेत्रवासियों का मुझे चुनाव में भी अच्छा सहयोग मिला हार जीत मायने नही रखती लेकिन में हमेशा क्षेत्र की सेवा में पहले भी खड़ा था और आगे भी यह सेवा अनवरत जारी रहेगी।
इस दौरान अविनाश जाट, भेरूलाल जटिया, महेंद्र गुर्जर, राधे गुर्जर, पवन गठ्यानी, पीयूष शर्मा, दुर्गेश जाट सहित कई युवा व ग्रामवासी मोजुद रहे।
Don`t copy text!