वीरधरा। न्युज। श्री बन्शीलाल धाकड़
टोंक से किसान नेता रतन खोखर ने बताया केंद्र सरकार किसानों पर दमनकारी निती बंद करें, तीनों कृषि बिल वापिस ले, एम एस पी पर खरीद कि गारंटी का कानून बनाया जाए, एम एस पी पर सरकार किसानों की उपज कि खरीद 100% करें।
उन्होंने कहा कि इस मांग को लेकर आज किसान नेता रतन खोखर प्रदेश मंत्री किसान महापंचायत कि अगुवाई में अन्य किसानों के साथ दिल्ली किसान धरने में कूच कर रहे हैं। आज दिल्ली बॉर्डर पर लगभग लाखों किसान सड़कों पर उतरकर बोर्डर पर शांति पूर्वक अहिंसात्मक तरीके से धरना दे रहे हैं, लेकिन केंद्र सरकार किसानों कि तरफ अनदेखी किये जा रही है। हमारी मांग है कि किसानों कि मांग पूरी करे, अगर आज देश में सबसे ज्यादा दूखी हैं तो किसान है।