संभाग में अपराधों की कमी आई है पुलिस के प्रति जनता का विश्वास बढ़ा है- आईजी सत्यवीर सिंह
वीरधरा न्यूज़। कुशलगढ़@ श्री ललित गोलेछा।
उदयपुर संभाग के आईजी सत्यवीर सिंह आज कुशलगढ़ दौरे पर रहे।
उदयपुर संभाग के आईजी सत्यवीर सिंह देर शाम कुशलगढ़ पुलिस थाने पहुंचे जहां पुलिस के जवानों ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया। जिसके पश्चात आईजी ने कहा के उदयपुर संभाग में अपराधों की कमी आई है जनता में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ रहा है, उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य अपराधों में कमी आए अपराधियों में पुलिस के प्रति भय बने आम जनता में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़। कुशलगढ़ कस्बा चौकी एएसआई चौकी में पदोन्नत होगी पुलिस जवानों से चर्चा करते हुए उनकी समस्याओं को जाना वहीं पुलिस जवानों ने बताया कि पुलिस थाना परिसर के अंदर बने भवन पूरी तरह से जर्जर अवस्था में हो चुके हैं जिस पर आईजी ने प्रस्ताव बनाकर भेजने का आश्वासन दिया। जवानों ने कुशलगढ़ पुलिस थाने में पुलिस कर्मी की कमी को लेकर भी आईजी को अवगत कराया जिस पर आईजी ने स्टाफ बढ़ाने का आश्वासन दिया। इसी दौरान आईजी से पत्रकार निरंजन बाग पंकज लुणावत, पवन राठौड़, सुनील शर्मा ने भी आईजी से मुलाकात कर कुशलगढ़ कस्बा चौकी को एएसआई की पोस्ट करने की मांग की। वही कुशलगढ़ कस्बे में यातायात पुलिस लगाने की मांग की जिस पर आईजी ने जल्द एएसआई की पोस्ट करने एवं यातायात पुलिस लगाने का आश्वासन दिया।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक कावेन्द्र सिंह सागर, डीएसपी संदीपसिंह शक्तावत ,सीआई प्रदीप कुमार एएसआई रंजीत सिंह चौहान सहित पुलिसकर्मी मौजूद रहें।