वीरधरा न्यूज़। चित्तौड़गढ़ @ श्री पवन अग्रवाल।
डूंगला उपखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत भाटोली बागरियान में अब ग्रामीणों को रोड के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा।
जानकारी में ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि ग्राम पंचायत भाटोली बागरियान के सरपंच द्वारा करवाएं जा रहे विकास कार्यों में भाटोली बागरियान मुख्यालय के श्याम लाल जाट के मकान से लेकर चिकारडा डूंगला मेन रोड तथा इसी रोड से लेकर तलाव बांध नहर सारंगपुरा रोड तक ग्रेवल रोड बनाने से ग्रामीणों को बरसात में अब कीचड़ से मुक्ति मिलेगी वही ग्रामीण आराम से सारंगपुरा तक तथा अपने खेत तक कीचड़ के बिना आराम से पहुंच पाएंगे, इसी के साथ सरपंच द्वारा अन्य ग्रामों में भी ग्रेवल डालकर ग्रामीणों को कीचड़ से मुक्ति दिलाने का लगातार प्रयास करते हुए कार्य करवाये जा रहे हैं।
ग्रामीण दली चंद ने बताया कि ग्रामीणों को मुख्य रूप से पेयजल बिजली और रोड की जरूरत रहती है इसी के तहत सरपंच ओंकार लाल जाट द्वारा इस कार्य को प्राथमिकता देते हुए ग्रामीणों की जरूरत को पूरा करने में लगे हुए हैं।
Invalid slider ID or alias.