Invalid slider ID or alias.

पाला गिरने से फसलों को हुआ नुकसान, किसानों ने मुआवजा की मांग की।

वीरधरा न्यूज़। चिकारडा @श्री पवन अग्रवाल।
डूंगला उपखंड क्षेत्र के भाटोली बागरिया क्षेत्र में बीती रात्रि में पाला गिरने से फसलों को पहुंचा नुकसान जानकारी में काश्तकार दलित चंद गुर्जर जेतपुरा द्वारा बताया गया कि जेतपुरा क्षेत्र में बीती रात्रि में पाला गिरने से सरसों चना की फसल सब्जियां के पौधे जल गए इनके जलने से पूरी पैदावार खत्म हो गई वही काश्तकार कालूराम दर्जी द्वारा बताया गया कि रात्रि में पाला गिरने से मेथी चना सरसों यहां तक की पेड़ जिसमें खाकरा नीम बबूल झाड़ियां जर मरी सफेद आक का पेड़ के साथ मैडों पर उगती घास भी जलकर नष्ट हो गई।
चिकारड़ा के भेरू लाल गुर्जर द्वारा बताया गया कि अफीम के आसपास खड़े मक्का के पौधे जल गए पिछले 3 दिनों से क्षेत्र का तापमान 2 डिग्री से लेकर 7 डिग्री तक रहता है वही दिन का तापमान 12 से 15 डिग्री तक पहुंच जाता है काश्तकारों द्वारा फसल में हुए खराबे के नुकसान को गिरदावरी करवा कर मुआवजा दिलाने की मांग की।

Don`t copy text!