वीरधरा न्यूज़।गंगरार@ कमलेश सालवी।
गंगरार।मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सरकार की मंशा के अनुसार जनता की समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण करके जनता को लाभान्वित करने के उद्देश्य से प्रशासन गांवों के संग अभियान एवं महंगाई राहत शिविर कैंप की शुरुआत की गई। मंगलवार को ग्राम पंचायत चौगावड़ी में दो दिवसीय प्रशासन गांवों के संग अभियान एवं महंगाई राहत कैंप आयोजित हुआ।
शिविर प्रभारी द्वारा अधिकारियों और कर्मचारियों को जनता का कार्य पूर्ण निष्ठा, ईमानदारी एवं सेवा भाव से करने को कहा। शिविर प्रभारी ने शिविर में आए सुवानिया निवासी तारावती पत्नी नितिन कुमार को घरेलू बिजली कनेक्शन देने की कार्यवाही जेईएन नरेश आमेरिया द्वारा पूर्ण कर, हाथों हाथ मीटर प्रदान किया गया।
शिविर के दौरान अधिकारियों ने महंगाई से राहत दिलाने वाली प्रमुख 10 जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी विस्तार से प्रदान की गई। जनता ने महंगाई से राहत पाने एवं अपने काम करवाने के लिए बढ़-चढ़कर कैंप में भाग लिया।
इस अवसर पर सरपंच बहादुर सिंह राणावत, उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार, सीबीइओ, उपसरपंच मनोज श्रोतीय सहित सभी विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।