Invalid slider ID or alias.

अवैध खनन पर स्थानीय प्रशासन नही लगा पा रहा अंकुश ,आए दिन हो रही आमजन की मौत।

वीरधरा न्यूज़। जयपुर@ श्री राहुल भारद्वाज।
लालसोट। दौसा जिले के लालसोट उपखण्ड मुख्यालय सहित आसपास के क्षेत्रों मे प्रशासन के लाख प्रयास के बाद भी अवैध खनन पर अंकुश नहीं लगा पा रहा है। वन और खनन विभाग के अधिकारियों/कर्मचारियों की मिलीभगत से खनन माफिया खुलेआम पत्थर खनन कर रहे हैं। शाम ढलते ही शिवनंदा, ब्याई माता के पहाडों से लदान शुरू हो जाती है। उस पत्थर को खननकर्ता तीन गुने दाम पर बेच कर मालामाल हो रहे हैं।गौरतलब है कि हाल ही इंदावा ग्राम पंचायत के शिवनंदा गांव में पहाडों की तलहटी मे पत्थर की रोडी फोडते समय अपना जीवन ही गवां दिया अचानक पहाड की ढाई ढहने से दोनो मॉ ओर बेटी मलबे के नीचे दबकर मौत हो गई। खनन क्षेत्र में एक खदान धसकने से मॉ ओर बेटी की मौत हो गई। साथ में वहीं अवैध खननकर्ताओं पर इसका असर नहीं दिखाई दे रहा है। प्रतिदिन रात में दर्जनों ट्रैक्टर, टीपर से पत्थरों की ढुलाई लालसोट थाना क्षेत्र में हो रही है। इस काम में सहयोग करते हैं खनन अधिकारी और कर्मचारी। क्षेत्रीय लोगों के शिकायत करने के बाद भी अवैध पत्थर ढुलाई करने वालों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। मुख्यालय एसडीम गोपाल जांगिड़ का कहना है कि तत्काल इसकी जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होगी। साथ में इसमें शामिल विभागीय कर्मचारियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी वहीं कल अवैध खनन मे मां बेटी की मौत के बाद भाजपा नेता रामविलास मीणा डूंगरपुर सहित सैकड़ों की तादाद में लोग अवैध खनन पर कार्यवाही करने की मांग कर रहे है।
भाजपा नेता रामविलास ने बताया कि इससे पहले भी कई बार आमजन की मौत हो चुकी है पर प्रशासन व वनविभाग की मिलीभगत के चलते अवैध खननकर्ताओं पर अंकुश नहीं लग रहा जहां शिवनंदा गांव के पहाडियों की हालात यह बयान कर रहे हैं कि आनेवाले दिनों में इससे भी बडा हादसा हो सकता है अगर समय रहते प्रशासन व वनविभाग नही चेता तो आनेवाले समय बहुत बडा हादसा होने का अंदेशा है।

Don`t copy text!