नई दिल्ली-केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने दिल्ली स्थित निवास पर जेएनयू टॉपर अंकेश भाटी से मिलकर दी शुभकामनाएं।
वीरधरा न्यूज़।नई दिल्ली@श्री ललित दवे।
नई दिल्ली।केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने सोमवार को अपने दिल्ली स्थित निवास पर जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय दिल्ली की पीएचडी प्रवेश परीक्षा में देश में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली अंकेश भाटी से मिलकर उन्हें इस सराहनीय उपलब्धि के लिए शुभकामनाएं दी। अंकेश भाटी केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी के संसदीय क्षेत्र बाड़मेर में कल्याणपुर के घड़सी का बाड़ा गांव की रहने वाली है। अंकेश भाटी ने शनिवार को जेएनयू में पीचडी के लिए हुई प्रवेश परीक्षा के परिणाम में देश में प्रथम स्थान प्रथम स्थान प्राप्त किया।
केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने अंकेश भाटी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि तमाम विपरीत परिस्थितियों के बावजूद अपनी लगन एवं मेहनत के माध्यम से अंकेश ने देश के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय की प्रवेश परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करके निश्चित रूप से क्षेत्र का नाम रोशन किया है। अंकेश की यह उपलब्धि क्षेत्र की अन्य प्रतिभाओं के लिए प्रेरणा का कार्य करेगी। विशेषकर बालिकाओं को उच्च शिक्षा के लिए आगे बढ़ाने एवं बड़े शहरों में भेजने के लिए अभिभावक प्रोत्साहित होंगे। इस अवसर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री सी.आर. चौधरी एवं जेएनयू के अन्य विद्यार्थी उपस्थित रहे।