Invalid slider ID or alias.

भीलवाड़ा-महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम उदासीन को सोशल मीडिया पर मिली धमकी भीलवाड़ा एसपी ने लिया संज्ञान, पुलिस पहुंची सनातन आश्रम

 

वीरधरा न्यूज़।भीलवाड़ा@ श्री मूलचंद पेशवानी।

भीलवाड़ा। देशभर में सिंधी समाज व सनातनी मंदिरों आश्रम तथा पूजनीय स्थलों से श्री गुरु ग्रंथ साहिब के सम्मान गुरुद्वारों को लौटाने के बाद भीलवाड़ा के सनातन आश्रम हरी सेवा धाम के महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम उदासीन को सोशल मीडिया पर धमकियां मिल रही है। इन धमकियों को लेकर सनातन संप्रदाय से जुड़े लोगों में आक्रोश बढ़ रहा है तथा अखिल भारतीय सिंधु संत समाज ने इसकी निंदा की है। हालांकि इस मामले की जानकारी भीलवाड़ा के जिला पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्धू को दे दी है। जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर भीलवाड़ा की पुलिस सनातन आश्रम पहुंच चुकी है तथा महामंडलेश्वर से विस्तार से जानकारी प्राप्त कर रही है। आज इस मामले को लेकर श्री हरी शेवा धाम रिलिजियस एंड चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से संत मायाराम, संत गोविंद राम, सनातन मंदिर के सचिव हेमंत कुमार, हरी सेवा उदासीन आश्रम मंदिर के ट्रस्टी कन्हैयालाल मोरियानी ने जिला पुलिस अधीक्षक को पत्र देकर महामंडलेश्वर के जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है। इस पत्र में विस्तार से समूचे प्रकरण की जानकारी देते हुए कहा गया है कि कट्टरपंथी संकीर्ण विचारधारा वाले संगठनों और व्यक्तियों से महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम उदासीन को जान माल की सुरक्षा को खतरा है। इस पत्र में सोशल मीडिया में दी गई धमकी, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी को सौंपे गए गुरु ग्रंथ साहिब से संबंधित समाचार पत्रों की कटिंग और महामंडलेश्वर द्वारा आयोजित की गई सभाओं की जानकारी भी दी गई है ।
हम आपको बता दें महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम महाराज ने राष्ट्रहित कार्यक्रमों में सहभागिता निभाते हुए अपने विचार रखे थे और इंदौर सहित देश के अन्य भागों में अखिल भारतीय सिंधु संत समाज की ओर से आयोजित धर्म सभा को संबोधित किया था। उसके बाद ही सोशल मीडिया पर यह धमकियां मिलना प्रारंभ हुई है, जिला पुलिस अधीक्षक को दिए गए पत्र के उपरांत भीलवाड़ा की पुलिस वर्तमान में हरी शेवा आश्रम सनातन मंदिर पहुंच चुकी है और महामंडलेश्वर से इस संबंध में जानकारी प्राप्त कर रही है। स्वामी हंसराम उदासीन ने बताया कि, भीमगंज थाना प्रभारी आशुतोष पांडे सहित कई अधिकारियों ने मुलाकात की ओर उनको सुरक्षा गार्ड उपलब्ध करवा दिए है।

Don`t copy text!