चित्तौड़गढ़ में अज्ञात लाश मिलने के मामले में 24 घण्टे में मृतक की शिनाख्त कर हत्या करने वाले शख्स को किया गिरफ्तार
वीरधरा न्यूज़। चित्तौड़गढ़ @ डेस्क।
चित्तौड़गढ़ पुलिस ने बड़ी सफलतम कार्यवाही करते हुए पद्मिनी होटल के पास मिली अज्ञात लाश के मामले में मात्र 24 घण्टे में ही शिनाख्त के बाद हत्या करने वाले शख्स को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की।
जानकारी के अनुसार मृतक बबलु उर्फ गोपाल पिता नन्दुसिंह राजपूत की लाश का पोस्टमार्टम करवाया जाकर लाश को अन्तिम संस्कार हेतु वारिसान को सुपुर्द की गई । प्रकरण मे अज्ञात मुल्जिम की तलाश हेतु अलग-अलग टीमो का गठन किया जाकर घटना के संबंध में जानकारी एवं साक्ष प्राप्त किये गये। दौराने अनुसंधान तकनीकी एवं अन्य साक्षो से जानकारी में आया कि दीपक उर्फ कालू पिता राजेन्द्र सिंह चौहान निवासी रतलाम हाल पंचवटी, सैंथी जो की एल्युमिनियम फेब्रिकेशन का काम करता है इसके साथ ही कल बबलु उर्फ गोपालसिंह को अंतिम बार देखा गया था एवं घटना के बाद से ही वो घर से फरार है। जिसकी तलाश एवं धरपकड हेतु एक टीम संग्रामसिंह उनि के नेतृत्व में रतलाम की तरफ रवाना की गयी। जिला तकनीकी टीम एवं विभिन्न स्त्रोतों से प्राप्त सूचना के आधार पर दीपक उर्फ कालु पिता राजेन्द्र सिंह चौहान को रतलाम से दस्तयाब करने में सफलता प्राप्त हुई। जिसे डिटेन कर थाने पर लाकर मनोवैज्ञानिक एवं तकनीकी आधार पर पूछताछ की गयी तो दीपक उर्फ कालू पिता राजेन्द्र सिंह चौहान ने उक्त घटना को अंजाम देना स्वीकार किया गया।
इस प्रकार जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में गठित टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मामले में खुलासा कर हत्या के आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की