Invalid slider ID or alias.

चित्तौड़गढ़ नगर परिषद के वार्ड वाइज समस्या समाधान हेतु हूई जन सुनवाई।

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ@डेस्क।

चित्तौड़गढ़। नगर परिषद के वार्डों की समस्याओं के समाधान के लिए आज पंचायत समिति सभागार में सभापति संदीप शर्मा की अध्यक्षता में तथा उपसभापति केलाश पंवार व पुर्व नगर पालिका अध्यक्ष रमेश नाथ योगी तथा पुर्व अधिशासी अभियंता रमेश चंद्र बलाई के मुख्य आतिथ्य में आयोजित जन सुनवाई कार्यक्रम
में अनेकों वार्डों के पार्षद गण तथा जन सेवकों ने अपने अपने वार्ड में सडक, बिजली, नाली, पानी, नाली निर्माण, अतिक्रमण, शहर की मुख्य सड़कों पर गायों का जमावड़ा, सामुदायिक भवन की अनदेखी, आदि समस्याओं पर जन सुनवाई की गई। समस्या समाधान दिवस के तोर देनिक भास्कर की ओर से आयोजित इस जन संवाद कार्यक्रम में जन शिकायतों को लिया जाना था। जिन्हें दर्ज कराते हुए, गुणवत्ता पुर्ण निस्तारण किया जाना था।
भारतीय बहूजन साहित्य अकादमी भारत के संरक्षक अध्यक्ष मदन सालवी औजस्वी ने बताया कि सुनी गई शिकायतों पर सम्बंधित क्षेत्र की समस्याओं के समाधान हेतु आवश्यक निर्देश जारी होकर, निष्पक्ष रूप से न्याय संगत तरीके से सभी समस्याओं का समाधान होना ही जन सुनवाई की सार्थकता हैं।
रूबरू, बात आपकी ओर आपके वार्ड की, आयोजन में शिकायतों को लिया जा कर दर्ज रजिस्टर कर, गुणवत्ता पुर्ण निस्तारण किया जाने का नगर परिषद सभापति से अनेकों गणमान्य जन द्वारा आग्रह किया गया।
इस दोरान देनिक भास्कर के ब्यूरो चीप राकेश पटवारी, राजनारायण शर्मा, डॉ गोपाल सालवी, पुर्व पार्षद भोलाराम प्रजापत, तथा एड्वोकेट रामेश्वर लाल तोतला, स्वतंत्र लेखक मदन सालवी औजस्वी, शिव प्रताप सिंह, मुकेश गर्ग, संतोष सालवी, सहित अनेकों वार्डों के जागरूक नागरिकगण आदि बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
अब जन संवाद, जन सुनवाई के बाद समस्याओं का निस्तारण होना ही इसकी सार्थकता हैं।

Don`t copy text!