वीरधरा न्यूज़।शंभूपुरा@डेस्क।
शंभूपुरा। जिले के शंभूपुरा थाने में धोखाधड़ी से गाड़ी हड़प लेने का मामला दर्ज किया गया।
शंभूपुरा थानाधिकारी नेतराम गुर्जर ने बताया कि महेश पुत्र जगदीश आचार्य ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया, रिपोर्ट में बताया कि उसके पास एक ट्रेलर था, 2 साल पहले उसके साथ निम्बाहेड़ा निवासी मदनलाल पुत्र लालाराम नायक काम करता था उसने गाड़ी खरीदने की इच्छा जताई इस पर महेश ने हां कर दी। महेश ने एक शर्त रखी कि गाड़ी पर किसी तरह का लोन नहीं है इसलिए उसे एक साथ रुपए चाहिए। मदनलाल ने 2 लाख दिए और कहा कि उसके नाम पर होने के बाद बाकी के 6 लाख 21 हजार रुपये एक महीने में दे देगा।
महेश ने आरोप लगाया कि वाहन के असली कागजात परिवहन विभाग में जमा कर गाड़ी मदनलाल के नाम कर दी, उसके बाद भी उसने बाकी के रुपए नहीं दिए, पहले वह टालता रहा और दो चेक दिए लेकिन अब फोन उठाना भी बंद कर दिया। जब चेक बैंक में लगाएं तो बाउंस हो गए, पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर मदनलाल की तलाश शुरू कर दी है।