वरिष्ठ पत्रकार श्री सुरेश झंवर कि रिपोर्ट
वीरधरा न्यूज़।निम्बाहेड़ा
कांग्रेस सरकार ने दो सालो में डिंगे हाकने के अलावा कोई कार्य नही किया। कांग्रेस सरकार झुठ फरेब की बुनियाद पर टिकी हुई है। न तो किसानो के कर्जे माफ किए और नही बेरोजगारो को भत्ता दिया। ग्राम पंचायत के सरपंच वार्ड पंचो के चुनाव होने के बाद सरकार ने पंचायतो को धनराशि का समय पर आवंटन नही किया और नही गांवो के विकास को आगे बढाया। उलट गत भाजपा सरकार द्वारा ग्रामीण विकास के लिए स्वीकृत कार्यो को भी रोक दिए। इस सरकार ने ग्राम पंचायतो को अस्तित्वहीन बनाने का कार्य किया। ये विचार बुधवार को भाजपा जिलाध्यक्ष व बडीसादडी के पूर्व विधायक गौतम दक ने जिला परिषद के वार्ड 18 के प्रत्याशी भूपेन्द्रसिंह बडोली के समर्थन में भदेसर पंचायत समिति क्षेत्र के गांव चुनाखेड़ा व बिलडी में ग्रामीणजनो व भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। जिला परिषद प्रत्याशी बडोली ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर भदेसर क्षेत्र के भाजपा पदाधिकारी सुरवीरसिंह, कालूराम गायरी, चन्द्रभान सिंह, पूर्व मण्डल अध्यक्ष राम लाल डांगी असावरा आदि उपस्थित थे। इसी क्रम में भाजपा प्रत्याशी बडोली ने भाटो का मीनाणा में भी ग्रामीण मतदाताओं से जनसम्पर्क कर ग्रामीणजनो की बैठक को संबोधित किया तथा कहा कि भाजपा की रीति नीति में गांवो के विकास व ग्रामीण किसानो के कल्याण कि भावनाएं समाहित है। गत वसुंधरा राजे की भाजपा सरकार ने गांवो का अमुलचूल विकास करा अपनी अवधारणा को सिद्ध किया। कांगे्रस सरकार ने भाजपा सरकार की भामाशाह स्वास्थ योजना बंद कर किया, जिससे इस कोरोना काल में आमजनो को भारी दिक्कतो को सामना करना पड रहा है। दीपक मेनारिया, नानूराम, चंदू कीर, दिनेश योगी, उकार जी, भोपराज जाट, प्रकाश कीर आदि कार्यकर्ताओं ने भी मतदाताओं से जिला परिषद व पंचायत समिति वार्डो के भाजपा प्रत्याशियों को जिताने का आव्हान किया।