वीरधरा न्यूज़।पिपली अहिरान@ श्री देवीलाल भील।
राजसमंद।आज राजसमंद में केलवा दुर्गाकुंड पर मेवाड़ आदिवासी भील समाज आदिवासी सीआईडी संगठन बहुजन समाजवादी पार्टी भारतीय ट्राइबल पार्टी के व समाज के कार्यकर्ताओं ने बिरसा मुंडा जन्म जयंती को राष्ट्रीय स्वाभिमान दिवस के रूप में बड़े धूमधाम से मनाई गई।
इस अवसर पर बहुजन समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष घनश्याम सालवी, एडवोकेट प्रकाश सालवी, मेवाड़ आदिवासी भील समाज राजसमंद के युवा जिला अध्यक्ष देवीलाल जी भील पिपली अहिरान बीटीपी के युवा जिला अध्यक्ष किशन आमेट, चारभुजा तहसील अध्यक्ष फतेह लाल, लालू राम, उपाध्यक्ष डालूराम चोकला, अध्यक्ष मगन लाल, लालू राम, कालू बोराज चोखला महाराज व सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे। बिरसा मुंडा जी की जयंती के अवसर पर मेवाड़ आदिवासी भील समाज के संरक्षक रोशन लाल जी आदिवासी ने बताया कि आज के युवाओं को उनके इतिहास को समझने पढ़ने इतिहास की खोज कर हमारे क्रांतिकारी योद्धाओं के पद चिन्हों पर चलने की आवश्यकता है उनको आदर्श मानकर अपने समुदाय को देश की प्रमुख धारा में जोड़ने के लिए संकल्पित होना है, संगठन में रहकर अपने हक अधिकार प्राप्त करना है स्वार्थी व लालची लोगों से दूर रहने की बात कही।
इस अवसर पर बहुजन समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष घनश्याम सालवी ने बताया कि राजसमंद में बहुजन समाज के लोगों को एक जाजम पर आने की आवश्यकता है अपने अधिकारों के लिए सीआईडी संगठन के जिला अध्यक्ष कैलाश ने बताया कि आदिवासी समाज को शबरी मां का मंदिर बनाने के लिए कुछ लोग राजनीति कर रहे हैं जो समाज बर्दाश्त नहीं करेगा उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया कि आने वाले समय में समाज का कोई भी कार्यक्रम होगा उसमें हर एक व्यक्ति 10 व्यक्ति को अपने साथ संगठन में जोड़ने का का संकल्प लिया।
Invalid slider ID or alias.