वीरधरा न्यूज़।पिड़ावा (झालावाड़)@ श्री रचित जैन।
पिडावा नगर सहित 32 गांव की प्यास बुझाने वाली चंवली जल प्रदाय योजना से पिछले 2 दिनों से जलापूर्ति नहीं होने के कारण झालावाड़ जिला प्रमुख प्रेम बाई दांगी और भाजपा युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष श्री लाल दांगी एवं सरपंच प्रतिनिधि सत्यनारायण दांगी ने प्लांट का औचक निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को नियमित व शुद्ध जल आपूर्ति के निर्देश दिए।
जिला प्रमुख ने बताया कि गत दिनों भी दूषित व कम दाब से जलापूर्ति की शिकायत मिलने पर संभागीय आयुक्त कैलाश मीणा के निर्देश पर उपखंड अधिकारी उम्मेद सिंह ने विभाग के अधिकारियों की बैठक बुलाकर आपूर्ति सुधारने के निर्देश के साथ ही पिड़ावा तहसीलदार आर.के. बेरवा से प्लांट का निरीक्षण करवाया था, जब भी तकनीकी कारणों से फिल्टर प्लांट बंद पाया गया था।
*दो कनिष्ठ अभियंताओं के विरोधाभासी बयान*
जलदाय विभाग के कनिष्ठ अभियंता ने बताया कि जलदाय विभाग की डीपी जलने सेेे जलापूर्ति बाधित हुई। दूसरी ओर विद्युत विभाग के कनिष्ठ अभियंता ने बताया की जलदय विभाग की डीपी से विद्युत आपूर्ति जारी रही।
कांग्रेस आईटी सेल के जिला सह संयोजक चेतन निरवाल एवं ब्लॉक संयोजक कृपाल सिंह ने जिला प्रभारी मंत्री टीकाराम एवं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर शीघ्र ही शुद्ध पर्याप्त मात्रा में जलापूर्ति कराने की मांग की। उन्होंने बताया कि पूर्व के ठेका कर्मियों को हटाकर नए अप्रशिक्षित कर्मचारियों के कारण जलापूर्ति बाधित हो रही है, जिसका खामियाजा जनता को भुगतना पड़ रहा है।