Invalid slider ID or alias.

किसान महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष की किसान अधिकार यात्रा मातृकुंडिया पहुची।

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ डेस्क।


दिल्ली सहित संपूर्ण भारत में चल रहे किसान आंदोलन को मजबूती प्रदान करने के लिए किसान महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष किसान नेता रामपाल जाट किसान अधिकार यात्रा लेकर चित्तौड़गढ़ जिले के मातृकुंडिया तीर्थ स्थल पहुंचे जिसमें प्रतापगढ़ उदयपुर भीलवाड़ा से चित्तौड़गढ़ के किसानों पर स्थित रहे।
किसान जागृति रथ में घासी लाल फगोडिया खोकर जगदीश जाट तस्वारिया के साथ जाट धर्मशाला में पहुंचकर तीनों कृषि कानून को विस्तार पूर्वक समझाइए सरकार तीनों कृषि कानून जो बिना किसानों की सहभागिता से बना दिए हैं उन को निरस्त कर न्यूनतम समर्थन मूल्य गारंटी कानून पारित करें और और एमएसपी पर 100% फसल खरीद सरकार करें।
किसानों को घर-घर गांव गांव जागृति यात्रा निकालकर किसानों को जगाने का आह्वान किया
नारू लाल जाट रोला हेड़ा लेहरु लाल जाट रामनारायण जाट बोरी अध्यक्ष भारतीय अफीम किसान विकास समिति राजस्थान मध्य प्रदेश देवीलाल मेघवाल बरोठा परसराम जाट बोहेडा अभियंता अनिल सुखवाल राष्ट्रीय अध्यक्ष भारतीय जागरूक किसान संघर्ष समिति भारत चंद्र प्रकाश बारेगामा सूरजमल मेनारिया सालेड़ा
मनोहर लाल जाट मांगीलाल गुर्जर शंकरलाल किर मांगीलाल मेघवाल बिलोट संयोजक भारतीय किसान जागृति महापंचायत ने उपस्थित होकर गांव-गांव घर-घर जाकर किसानों को जगाने के संकल्प को सत्याग्रह पूर्वक पूरा करने और किसानों को प्रेरित करने का पूरा प्रयास करेंगे का संकल्प लिया।
किसान नेता रामपाल जाट ने बताया कि किसानों के संघर्ष में शहीद हुए 250 से अधिक किसानों के बलिदान को व्यर्थ नहीं जाने देंगे और उनकी मांग को पूरा कर 130 करोड़ भारतवासियों को अनाज उपलब्ध करने वाले किसानों के फसल का लाभकारी मूल्य किसानों को दिला कर ही संघर्षविराम करेंगे।

Don`t copy text!